दरअसल छात्रों का कहना है कि हॉस्टल में कई समस्याएं हैं, जिन पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा। हॉस्टल की मैस में जिन बर्तनों में खाना बन रहा है, वो बर्तन टूट-फूट चुके हैं, जिससे उनका खाना आए दिन खराब हो जाता है। इसे अलावा हॉस्टल में बिजली, पीने के पानी और इंटरनेट की भी समस्या कई दिनों से बनी हुई है, पर न तो वार्डन ध्यान देते हैं न ही प्रबंधन। इसलिए वे कुलपति से शिकायत कर अपनी समस्याओं का समाधान कराना चाहते हैं।