1935 किलोग्राम का यह घंटा सिर्फ अपने वजन से ही खास नहीं है, बल्कि इसका अलौकिक सौंदर्य भी सभी का मन मोह लेने वाला है। देश के सबसे वजनी इस पीतल के घंटे को ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय ने तैयार किया है। इसे ठोस पीतल धातु को पकाकर आकार दिया गया है। महीनों की मेहनत के बाद अब जाकर यह घंटा मूर्तरूप ले पाया। इस घंटे के नीचे की गोलाई 13.5 फीट, ऊपर का बैलेंस वॉल 9 इंच, घंटा टांगने के हुक की गोलाई 1.8 फीट है।