29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मा​फिया से जमीन मुक्त कराने में भोपाल, इंदौर, उज्जैन टॉप में

कलेक्टर, कमिश्नर कांफ्रेंस

less than 1 minute read
Google source verification
मा​फिया से जमीन मुक्त कराने में भोपाल, इंदौर, उज्जैन टॉप में

मा​फिया से जमीन मुक्त कराने में भोपाल, इंदौर, उज्जैन टॉप में

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट, कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान माफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाले में बेहतर काम करने वाले जिलों की हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन, भोपाल, इंदौर, सागर जिलों ने माफिय़ायों से जमीन मुक्त कराने में अच्छा काम किया है। हमें माफियायों से जमीन मुक्त कराकर गरीबों को देना है। यह काम प्रभावी ढंग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुक्त की गई जमीनों पर गरीबों के घरों का भूमिपूजन करने वे जाएंगे।

माफिया अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि -
- अब तक 3 हजार 559 एकड़ भूमि को मुक्त कराया गया है।
- मुक्त कराई गई भूमि आवासहीनों के आवास हेतु उपलब्ध कराई जा रही है।
- भूमि या अंश रकबा जो आवास बनाने के लायक नहीं हो वहां शाला भवन, आंगनवाड़ी भवन आदि के निर्माण हेतु उपयोग की जा रही है।
- मुक्त कराई गई भूमि जो नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक महत्व की है उनका उपयोग पार्क, खेल मैदान या पार्किंग जैसी गतिविधियों में किया जा रहा है।

Story Loader