
माफिया से जमीन मुक्त कराने में भोपाल, इंदौर, उज्जैन टॉप में
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट, कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान माफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाले में बेहतर काम करने वाले जिलों की हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन, भोपाल, इंदौर, सागर जिलों ने माफिय़ायों से जमीन मुक्त कराने में अच्छा काम किया है। हमें माफियायों से जमीन मुक्त कराकर गरीबों को देना है। यह काम प्रभावी ढंग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुक्त की गई जमीनों पर गरीबों के घरों का भूमिपूजन करने वे जाएंगे।
माफिया अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि -
- अब तक 3 हजार 559 एकड़ भूमि को मुक्त कराया गया है।
- मुक्त कराई गई भूमि आवासहीनों के आवास हेतु उपलब्ध कराई जा रही है।
- भूमि या अंश रकबा जो आवास बनाने के लायक नहीं हो वहां शाला भवन, आंगनवाड़ी भवन आदि के निर्माण हेतु उपयोग की जा रही है।
- मुक्त कराई गई भूमि जो नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक महत्व की है उनका उपयोग पार्क, खेल मैदान या पार्किंग जैसी गतिविधियों में किया जा रहा है।
Published on:
30 Nov 2021 01:19 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
