भोपाल से चलकर इटारसी होते हुए जाने वाली ट्रेनें अब अपने निश्चित मार्ग से ही चलेंगी। इटारसी स्टेशन के पास बीते 17 तारीख को आरआरई पैनल में आग लग गई थी, जिस वजह से इटारसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई थी। बहर हाल पश्चिम मध्य रेलवे ने यह सूचना जारी की है कि आरआरई पैनल को फिर से दुरुस्त कर लिया गया है।