27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 तारीख से अपने रूट पर चलेंगी इटारसी से जाने वाली ट्रेनें

भोपाल से चलकर इटारसी होते हुए जाने वाली ट्रेनें अब अपने निश्चित मार्ग से ही चलेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Online Indore

Jul 21, 2015

Indian Railways

Indian Railways

भोपाल।
भोपाल से चलकर इटारसी होते हुए जाने वाली ट्रेनें अब अपने निश्चित मार्ग से ही चलेंगी। इटारसी स्टेशन के पास बीते 17 तारीख को आरआरई पैनल में आग लग गई थी, जिस वजह से इटारसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई थी। बहर हाल पश्चिम मध्य रेलवे ने यह सूचना जारी की है कि आरआरई पैनल को फिर से दुरुस्त कर लिया गया है।


नया आरआरआई पैनल बनाने के लिए रेलवे के कर्मचारियों ने दिन रात एक कर दिया। इस नए पैनल की टेस्टिंग भी की जा चुकी है। सभी सिग्नल सही ढंग से काम कर रहे हैं। इसलिए इस रूट पर फिर से ट्रेनों का अवागमन किया जा सकता है। कुछ ट्रेनों को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनों को व्यवस्थित रूप से बिना कोई परिवर्तन के इस रूट पर चलाया जाएगा। दिनांक 22.07.15 से सभी ट्रेनें यथावत ही रहेंगी।


रद्द हुई ट्रेनों के नाम यहां पढ़िए-


1. 59385- इंदौर छिंदवाड़ा दिनांक 25-07-2015 तक निरस्त रहेगी।

2. 59386- छिंदवाड़ा इंदौर दिनांक 25-07-2015 तक निरस्त रहेगी।

3. 16863- भगत की कोठी- मन्नार गुड़ी एक्सप्रेस दिनांक 23-07-2015 तक निरस्त रहेगी।

4. 08244- भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस, भगत की कोठी से चलने वाली दिनांक 25-07-2015 को निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें

image