सूत्रों के अनुसार नई बस्ती निवासी अली को जब गिरफ्तार किया गया वह सिमी के लिए चंदा वसूल रहा था, लेकिन जब उसके आस-पड़ोस तक बात पहुंची तो किसी को यकींन नहीं हुआ। मध्यमवर्गीय परिवार के सदस्य अली पोस्टग्रेजुएट था। क्षेत्र में उसकी पहचान एक सीधे, शालीन और पढ़े-लिखे युवक की थी।