सरकार ने प्रदेश में निवेश के लिए जापानी औद्योगिक टाउनशिप को पीथमपुर में जमीन देने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए केंद्र से ऑटोमोबाइल टेस्टिंग ट्रैक के एक हिस्से की 1125 एकड़ जमीन वापस लेने की तैयारी है। केंद्र को पत्र लिखकर जल्द जमीन मुक्त करने का आग्रह किया गया है, ताकि इसे जापानी कंपनियों के लिए दिया जा सकेगा।