29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ें कैसा रहा पहले दिन भोपाल से खजुराहो का सफर

राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को नजारा बदला हुआ था। यहां बैंड-बाजे के साथ सांसद मंत्री समेत तमाम लोग भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस के शुभारंभ के मौके पर जमा हुए।

2 min read
Google source verification

image

sachin gupta

Jul 14, 2017

bhopal

bhopal

भोपाल. राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को नजारा बदला हुआ था। यहां बैंड-बाजे के साथ सांसद मंत्री समेत तमाम लोग भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस के शुभारंभ के मौके पर जमा हुए। इसे रेलमुत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। चार साल बाद यह पहला मौका था जब राजधानी को नई टे्रन की सौगात मिली। इस ट्रेन से विनय तिवारी और उनकी पत्नी शरद की खुशियां भी दोगुनी हो गई जिन्होंने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर इसमें सफर का आनंद लिया। वही एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाया।

एक साथ चार सेवाएं शुरू
रेलवे बोर्ड के उद्घाटन समारोह में एक साथ चार अलग-अलग स्थानों पर सेवाओं का शुभारंभ रखा गया था। भोपाल में भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस के साथ ही भुवनेश्वर से हमसफर ट्रेन भी बुधवार को शुरू की गई। इसके अलावा निजामाबाद और संबलपुर में वाई-फाई सेवा शुरू की गई।

भोपाल में शामिल हो बैरागढ़
इस मौके पर स्थानीय सांसद आलोक संजर ने अपने रतलाम मंडल में आने वाले बैरागढ़ स्टेशन को भोपाल मंडल में शामिल किए जाने का अनुरोध रेलमंत्री से किया। उन्होंने थर्ड रेल लाइन के पूरा होने पर नई ट्रेने मिलने की उम्मीद उन्होंने जताई।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, इस नई ट्रेन के चलने से दो पर्यटन स्थल सीधे जुड़ गए हैं। अभी तक जनता को सड़क से ही इस सफर को पूरा करना पड़ता था।

ड्राइवर ने कहा यादगार पल
पहली बार चल रही इस ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी लोको पायलट विनोद तिवारी को मिली। उनके सहायक के रूप में असिस्टेंट लोको पायलट प्रदीप बोहरे थे। विनोद तिवारी ने पत्रिका से कहा कि यह उनकी जिंदगी का यादगार पल है। 25 साल की नौकरी में पहली बार नई ट्रेन चला रहा हूं। टिकट चेकिंग स्टॉफ के रूप में दिलीप कुमार सीटीआई, जितेंद्र पुरोहित टीटीई और महेंद्र सेन एसीटीआई थे। सभी ने कहा की पहली बार चल रही महामना एक्सप्रेस में चलकर उनकी नौकरी सफल हो गई।

ट्रेन पर एक नजर
गाड़ी संख्या 01263
भोपाल से खजुराहो की दूरी 368 किमी
13 जुलाई को ट्रेन के रवाना होने का समय 15.10 बजे
ट्रेन में कुल कोच 14
वातानुकलित कोच की लागत 42 लाख
गैर वातानुकूलित कोच की लागत 27 लाख
भोपाल से 15 जुलाई से चलेगी नियमित
यह टे्रन 15 जुलाई से भोपाल से नियमित ट्रेन के रूप में चलेगी। जिसका गाड़ी नंबर और समय दोनो अलग होगा।
यह है ट्रेन का नियमित टाइम टेबल
22163 भोपाल-खजुराहो सुपरफ ास्ट 22164 खजुराहो-भोपाल सुपरफ ास्ट

ये भी पढ़ें

image