पहली बार चल रही इस ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी लोको पायलट विनोद तिवारी को मिली। उनके सहायक के रूप में असिस्टेंट लोको पायलट प्रदीप बोहरे थे। विनोद तिवारी ने पत्रिका से कहा कि यह उनकी जिंदगी का यादगार पल है। 25 साल की नौकरी में पहली बार नई ट्रेन चला रहा हूं। टिकट चेकिंग स्टॉफ के रूप में दिलीप कुमार सीटीआई, जितेंद्र पुरोहित टीटीई और महेंद्र सेन एसीटीआई थे। सभी ने कहा की पहली बार चल रही महामना एक्सप्रेस में चलकर उनकी नौकरी सफल हो गई।