
भोपाल की प्रीति भाटी की हॉट सीट पर
'कौन बनेगा करोड़पति' का बुधवार और गुरुवार को प्रसारित होनेवाला एपिसोड भोपालवासियों के लिए खास है। इनमें भोपाल की प्रीति भाटी की हॉट सीट पर नजर आएंगी। प्रीति रैपिड एक्शन फोर्स में एएसआई हैं और देवास के खातेगांव के निवासी उनके पिता भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। खास बात यह है कि प्रीति भाटी की लंबाई के कारण उन्हें लेडी बच्चन के नाम से भी जाना जाता है।
प्रीति ने शो में खुद अमिताभ बच्चन को यह बात बताई। उन्होंने बताया कि मेरी हाइट 5 फीट 10 इंच है, आम लंबाई से अधिक हाइट होने के कारण लोग मुझे बच्चन कहकर बुलाते हैं। केबीसी में प्रीति भाटी के ऐपिसोड 8 नवंबर और 9 नवंबर यानि दो दिनों तक प्रसारित होंगे।
प्रीति भाटी की हाइट महिलाओं की सामान्य हाइट से 10 इंच अधिक है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन भी पुरुषों की सामान्य हाइट की तुलना में 10 इंच अधिक लंबे हैं। इसीलिए लोग प्रीति को लेडी बच्चन कहते हैं।
RAF की ASI प्रीति भाटी के पिता संतोष भाटी पुलिस डिपार्टमेंट में हैं और मूलतः देवास जिले के खातेगांव के बरछा बुजुर्ग के निवासी हैं। उनका ट्रांसफर होता रहता है लेकिन परिजनों से मिलने वे बरछा आती जाती रहती हैं। प्रीति ने शुरुआती पढ़ाई भी खातेगांव के सरस्वती शिशु मंदिर में की लेकिन बाद में उनका परिवार भोपाल आ गया।
प्रीति की शादी बिहार के हाजीपुर में हुई। उनके पति भानु प्रताप भी CRPF में ही ASI हैं। कौन बनेगा करोड़पति का शो शूट करने जब प्रीति मुंबई गई तो साथ में उनके पिता और पति भी गए थे।
प्रीति ने मई में सोनी लिव एप पर रजिस्ट्रेशन कर सवाल का जवाब दिया था जिसके बाद उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया गया। फिर अलग-अलग राउंड में जनरल नॉलेज के टेस्ट होने के बाद 26 मई को आखिरी राउंड हुआ। अक्टूबर में केबीसी से उन्हें सिलेक्ट कर लिए जाने के संबंध में कॉल आया। उनके ऐपिसोड 18 से 20 अक्टूबर तक शूट हुए थे।
Published on:
08 Nov 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
