1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 सितंबर को भोपाल में बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देख लें डायवर्जन लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सोमवार 25 सितंबर भोपाल के जंबुरी मैदान के आसपास यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

4 min read
Google source verification
bhopal 25 september diversion plan

25 सितंबर को भोपाल में बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देख लें डायवर्जन लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 25 सितंबर को राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। शहर के जंबुरी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था जारी कर दी है। बता दें कि, सोमवार को ये व्यवस्था जंबुरी मैदान समेत आसपास के इलाकों में शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगी।

बता दें कि, सोमवार को ये व्यवस्था शहर के बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। इसके अलावा, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर भी यातायात का अत्याधिक दबाव रहेगा।

यह भी पढ़ें- Black Cobra Attack Video : खतरनाक कोबरा को हाथ में लपेटकर घूम रहा था युवक, एक गलती ने ले ली जान


ये है वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था

इस दौरान वैकल्पिक मार्ग अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की तरफ आवागमन किया जा सकेगा। वहीं, पिपलानी के साथ साथ अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग की तरफ से आवागमन कर सकेंगे।


भारी वाहन के लिए डायवर्सन प्लान

भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से नजदिकी बॉडर विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, अष्टा, व्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा।

शहर में आने के हिसाब से ये होगी पार्किंग

- राजधानी आने के लिए इंदौर, उज्जैन की तरफ से आने वाली सभी बसें, वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकरपुर, लांबाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाइंट से होते हुए जंबूरी मैदान पार्किंग स्थल में खड़ी होंगी।

- इसी तरह राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चंबल से आने वाली बसें या अन्य वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट से होते हुए जंबूरी मैदान में पार्क होंगी।

- रीवा, शहडोल, सागर रायसेन से आने वाले वाहन पटेल नगर चैराहे से आनंद नगर होते हुए जंबूरी मैदान कट पाईंट से जंबूरी मैदान में आकर पार्क होंगे।

- होशंगाबाद रोड से आने वाले वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बडखेडा पठानी होकर सेंट जेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क होंगे।

- जबलपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड से बाएं मुड़कर एसओएस रोड होकर जंबूरी मैदान में पार्क होंगे ।

यह भी पढ़ें- सपने में दिखने के बाद जमीन से निकली थी भगवान गणेश की ये प्रतिमा, स्थापित होते ही हो गई थी गायब


बारिश होने पर ये होगी व्यवस्था

- वहीं, अगर बारिश होती है तो कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाले सभी वाहनों को खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चैपड़ा कला का उपयोग करते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।

- राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चंलल की तरफ से आने वाले सभी वाहन मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपडा कला से होते हुए पटेल नगर बायपास से सीएपीटी तक सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।

- जबलपुर, नर्मदापुरम की तरफ से आने वाले सभी प्रकार वाहन मंडीदीप होते हुए 11 मील से खजूरी कलां आकर 11 मील तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।

- रीवा, शहडोल, सागर रायसेन की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बस वाहन रायसेन, बिलखिरिया होते हुए पटेल नगर बायपास आकर पुलिस थाना बिलखिरिया की तरफ सड़क के किनारे वाहन पार्क करेंगे।

- भोपाल से आने वाले सभी वाहन प्रभात चैराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तिराहा होते हुए एनसीसी ग्राउंड बस पार्किग स्थल में पार्क करेंगे। गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग और महात्मा गांधी तिराहे से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे वाहन पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें- भीषण हादसा : मुंबई आगरा हाईवे पर 5 गाड़ियों में भयंकर टक्कर, मच गया कोहराम

यात्री बसों का डायवर्सन ऐसा रहेगा

- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।

- आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।

- आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेंड का मार्ग बंद रहेगा। इंदौर से भोपाल आने वाली बसें हलालपुर बस स्टेंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

- गुना, राजगढ़, ब्यावरा से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। ये बसें लालघाटी से शहर में नहीं जा सकेंगी।


पासधारी वाहनों के लिए यह व्यवस्था

गोंविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। मीडिया के लिए गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहे से होते हुए अयप्पा मंदिर और गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क होंगे।