सागर पब्लिक स्कूल और आईईएस पब्लिक स्कूल में कल अवकाश रहेगा। सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल के प्रेसीडेंट डी. अशोक का कहना है कि, कार्मल कॉन्वेंट, एसपीएस और सेंट जोसेफ को-एड स्कूल ने 27 जून को पीएम विजिट के दौरान ट्रेफिक डायवर्जन के कारण स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। सेज इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल भावना का कहना है कि, देर शाम तक इस संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : PM मोदी का शहडोल का दौरा कैंसिल, बताई गई बड़ी वजह
स्कूल में लगेगी ऑनलाइन क्लास
वहीं, आईईएस पब्लिक स्कूल की ग्रुप डायरेक्टर मनीषा कवाठेकर का कहना है कि, 27 जून को स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई है, हालांकि, ऑनलाइन क्लास के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- भोपाल में PM मोदी का रोड शो भी कैंसिल, नया शेड्यूल जारी
ये कोई सरकारी छुट्टी नहीं, स्कूलों का स्वतंत्र फैसला
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी का कहना है कि, कल किसी प्रकार की कोई सरकारी छुट्टी नहीं है। स्कूल बसें सुबह के समय ही निकल जाती हैं। जब उनकी छु्ट्टी होगी, तब तक सारी सड़कें खुल जाएंगी। किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।