भोपालPublished: Jun 26, 2023 07:06:51 pm
Faiz Mubarak
27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के चलते कई स्कूल प्रबंधनों ने छुट्टी घोषित कर दी है।
27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल दौरा होना है। इसे लेकर राजधानी के कई स्कूलों में उनके प्रबंधन की ओर से छुट्टी घोषित कर दी गई है। पीएम की विजिट के चलते राजधानी के कई इलाकों का ट्रैफिक सिस्टम भी बदला जाएगा। कई मार्ग डायवर्ट रहेंगे और कई कुछ घंटों के लिए बंद भी किए जाएंगे। बता दें कि, पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 से करीब 1 बजे तक भोपाल में रहेंगे। ऐसे में पीएम के मूवमेंट को देखते हुए मार्गों का डायवर्जन किया जाएगा। अब यही टाइम डायवर्जन मार्ग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का भी होता है। ऐसे में स्कूली छात्रों को सड़क की भीड़भाड़ में फंसकर परेशानी का सामना न करना पड़े, इसी के चलते कई स्कूलों ने एक दिन की छुट्टी देने का फैसला लिया है।