scriptBhopal many schools Holiday 27 june decision regarding PM Modi visit | कल भोपाल के कई स्कूलों की छुट्टी, PM मोदी के दौरे को लेकर स्कूलों का फैसला | Patrika News

कल भोपाल के कई स्कूलों की छुट्टी, PM मोदी के दौरे को लेकर स्कूलों का फैसला

locationभोपालPublished: Jun 26, 2023 07:06:51 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के चलते कई स्कूल प्रबंधनों ने छुट्‌टी घोषित कर दी है।

 

 

News
कल भोपाल के कई स्कूलों की छुट्टी, PM मोदी के दौरे को लेकर स्कूलों का फैसला

27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल दौरा होना है। इसे लेकर राजधानी के कई स्कूलों में उनके प्रबंधन की ओर से छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। पीएम की विजिट के चलते राजधानी के कई इलाकों का ट्रैफिक सिस्टम भी बदला जाएगा। कई मार्ग डायवर्ट रहेंगे और कई कुछ घंटों के लिए बंद भी किए जाएंगे। बता दें कि, पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 से करीब 1 बजे तक भोपाल में रहेंगे। ऐसे में पीएम के मूवमेंट को देखते हुए मार्गों का डायवर्जन किया जाएगा। अब यही टाइम डायवर्जन मार्ग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का भी होता है। ऐसे में स्कूली छात्रों को सड़क की भीड़भाड़ में फंसकर परेशानी का सामना न करना पड़े, इसी के चलते कई स्कूलों ने एक दिन की छुट्टी देने का फैसला लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.