
मेट्रो कोच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त है।
एमपी की राजधानी भोपाल में लोगों को भोपाल मेट्रो कोच की पहली झलक शनिवार को देखने को दिखी। 22 मीटर लंबे इस आधुनिक कोच में कई खासियत हैं। मेट्रो कोच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त है। सबसे खास बात यह है कि भोपाल मेट्रो का यह कोच आपातकाल में सीधे ड्राइवर से संपर्क करा देगा।
मेट्रो के कोच में कई सेंसर लगे हैं। ऑटोमेटिक लाइट एडजस्टमेंट सेंसर भी हैं। बाहरी मौसम के अनुसार कोच के अंदर लाइट कम या ज्यादा हो जाएगी। रात होने पर खुद ही लाइट्स चालू होगी। इसमें स्मोक डिटेक्टर सिस्टम है। कोच में कोई स्मोकिंंग करेगा या फिर कोई धुआं उठता है तो अलर्ट मैसेज आएगा।
कोच में इमरजेंसी खिड़कियों के साथ पैसेंजर कम्युनिकेशन सिस्टम है। आपातकाल में इससे यात्री ड्राइवर से संपर्क कर सकेंगे। पूरी तरह से एयरकंडीशंड ट्रेन कोच में चार गेट हैं जो सेंसर से बंद और चालू होंगे। वॉइस कमांड सिस्टम के साथ ही डिजिटल रूट मैप व एलइडी है, जिससे यात्रियों आवाज और लिखित तौर पर स्टेशन, ट्रेन स्टेटस की जानकारी मिलती रहेगी।
एक विजिटर कपिल वर्मा बोले कि कोच देखा और काफी अच्छा लगा। भोपाल में मेट्रो ट्रेन चलेगी, कोच में बैठकर इसका विश्वास हो रहा है। अब उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेन में बैठकर सफर करें। विजिटर रितेश तिवारी ने कहा कि खासतौर पर कोच को देखने पहुंचा हूं। काफी दिनों से मेट्रो ट्रेन को लेकर खबरें पढ़ रहे थे, अब इसे देखने का मौका मिला। डिजाइन और खासियतें अच्छी लगी हैं।
फीडबैक भी दे सकते हैं
कोच के संबंध में एमपी मेट्रो ट्रेन कोच रिव्यू एट दि रेट एमपीएम आरसीएल डॉट इन पर अपना मत दे सकते हैं। इससे मेट्रो को और बेहतर किया जा सकेगा।
मेट्रो ट्रेन कोच एक नजर
156 कोच बना रही अल्सट्रॉम कंपनी
16 किमी एम्स से करोद तक ट्रेक
90 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति
300 यात्रियों की क्षमता एक कोच में
81 कोच की 27 रैक भोपाल के लिए
07 साल का मेंटेनेंस होगा कंपनी का
22 मीटर लंबा है, 2.9 मीटर चौड़ा है कोच
3248 करोड़ रुपए में बन रहे मेट्रो कोच
Published on:
27 Aug 2023 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
