कांग्रेस का शिष्ट्राचार, मंच से कांग्रेस विधायक ने सीएम कमलनाथ को कहा- दादा रहने दो ना
भोपाल. राजधानी भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध कर दिया। हालांकि इस दौरान कमलनाथ की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। लेकिन सियासत तेज हो गई है। सीएम कमलनाथ ने घोषणा करते हुए कहा- भोपाल मेट्रो के नाम भोज मेट्रो होगा क्योंकि भोपाल राजा भोज की नगरी है। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा- दादा भाई राजा भोज के नाम से कई काम हो चुके हैं और हो रहे हैं।