
भोपाल मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल रन शुरू, डिपो से एक स्टेशन के बीच ऐसे दौड़ी मेट्रो, VIDEO
मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में सेफ्टी ट्रायल रन के शुरु होने के अगर दिन राजधानी भोपाल में भी मंगलवार से सेफ्टी ट्रायल रन शुरू हो गया है। भोपाल के सुभाष नगर स्थित मेट्रो डिपो में कनेक्टिविटी और टेस्टिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद कोच ट्रैक पर चढ़ाए गए, जिसके बाद सबसे पहले सोमवार को डिपो में ही मेट्रो को ट्रैक पर चलाकर टेस्ट किया गया। सभी चीजें सही पाए जाने के बाद आज से इसका सेफ्टी ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल किया जा रहा है। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि, 2 अक्टूबर को फाइनल ट्रायल रन होगा, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
आपको बता दें कि, गुजरात के बड़ोदरा जिले में स्थित सांवली से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करके 17 सितंबर की रात भोपाल मेट्रो के तीन कोच राजधानी पहुंच गए थे। 18 सितंबर को उन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) पर लाया गया। यहां सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 50 से ज्यादा लोगों की टीम ने कोच को कनेक्ट करने और उनकी टेस्टिंग में लगी थी। आठ दिनों तक टेस्टिंग और असेम्बलिंग कार्य चलने के बाद सोमवार को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखा गया। इसके बाद अब आज से इसे सुभाष नगर से लेकर आरकेएमपी स्टेशन तक चलाकर देखा गया।
सीएम खुद भी कर सकते हैं मेट्रो में सफर
प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सरगम टॉकीज, डीबी मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाष नगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाष नगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा। सबकुच समय के अनुसार चला तो 2 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान सुभाष नगर पर फाइनल ट्रायल रन को हरी झंडी दिखा देंगे। जानकारी ये भी सामने आई है कि, सीए यहां खुद भी आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो में सफर कर सकते हैं।
कोच की खासियत
- मेट्रो ट्रेन का हर कोच 22 मीटर लंबा और 2.9 मीटर चौड़ा है।
- मेट्रो के एक कोच में करीब 50 पैसेंजर बैठ सकते हैं। वहीं, इसमें 300 पैसेंजर के खड़े रहने की भी व्यवस्था रहेगी।
- अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन (यूटीओ) मोड से लेस।
- स्वचालित ट्रैक निगरानी प्रणाली।
- ऊर्जा बचत सुविधाएं।
- ट्रेन नियंत्रण और प्रबंधन प्रणाली (टीसीएमएस) में साइबर सुरक्षा सुविधाएं।
- इंटेलिजेंट सीसीटीवी सिस्टम (आईसीसीटीवी)।
- पकड़ने के लिए ग्रैब हैंडल।
- एलईडीपैनल/डिजिटल रूट मैप एवं साइनेज।
- एयर कंडिशनर कोच होंगे।
Published on:
26 Sept 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
