
नालों की गंदगी छिपाने निगम ने लगाई ग्रीन नेट, सर्वे टीम ने फोटो अपलोड किए
भोपाल. स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को नाले, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालन और तालाब में मिल रही गंदगी देखी। निगम अफसरों ने टीम को बड़ा तालाब किनारे निर्माणाधीन एसटीपी दिखाया, लेकिन सेवनियां गोंड में पानी के अंदर अधूरे एसटीपी से दूर रखा। टीम के अन्य सदस्यों ने शहर के 22 पॉइन्ट्स पर जाकर सर्वे करने के साथ ही सार्वजनिक शौचालयों और स्लम का निरीक्षण किया।
टीम ने पुराने शहर में 17 पॉइन्ट्स पर नालों की स्थिति देखी। यहां लोहे की जाली और ग्रीन नेट लगी थी। स्लोगन लिखे फ्लेक्स लगाए गए थे। इन सभी पॉइन्ट्स की फोटो खींचकर इन्हें दिल्ली भेजा गया है।
अमला सौंदर्यीकरण और सफाई में जुटा रहा
सर्वे के दौरान निगम अमला सफाई और सौंदर्यीकरण में जुटा था। सावरकर सेतु के नीचे गमले रखे हैं। कोलार में नालों पर ग्रीन नेट लगाई है। टीम ने दो दिन में सुलभ कॉम्प्लेक्स एवं मॉड्यूलर टॉयलेट्स की व्यवस्थाओं को परखा।
अब आगे क्या: ओडीएफ व वाटर प्लस टीम का दो दिनी निरीक्षण शुक्रवार को पूरा हुआ। 6 जनवरी तक स्टार रेटिंग दल आएगा।
सीपीए-पीडब्ल्यूडी: अनदेखी से रैंकिंग पर असर
स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार सौंदर्यीकरण के तहत बेहतर फुटपाथ के अलग से नंबर दिए जाएंगे। शहर में पीडब्ल्यूडी और सीपीए के 178 किमी लंबे फुटपाथ जर्जर हैं। इससे रैंकिंग पर असर पड़ सकता है। नगर निगम ने इसकी रिपोर्ट दोनों एजेंसियों को देते हुए बताया था कि फुटपाथ दुरुस्त होने से रैंकिंग बेहतर होगी। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। निरीक्षण टीम इन टूटे फुटपाथ पर सवाल खड़े कर रही है और निगम अफसरों के पास जवाब नहीं है। इस मामले में सीपीए के अधीक्षण यंत्री जवाहर सिंह का कहना है कि उनकी सड़कों पर नगर निगम ही खुदाई करता है, जिससे ये टूट-फूट हुई हैं। उधर, पीडब्ल्यूडी के आरके मेहरा का भी कहना है कि नगर निगम बगैर किसी पूर्व सूचना के उनकी सड़कें और फुटपाथ तोड़ देता है। मालूम हो कि बिट्टन मार्केट से लेकर लिंक रोड के फुटपाथ टूटे पड़े हैं।
सुबह 4 बजे निगमायुक्त पहुंचे ओडी पॉइन्ट्स
नगर निगम आयुक्त बी. विजय दत्ता शुक्रवार अलसुबह चार बजे टीम के साथ शहर के ओडी पॉइन्ट्स का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान टॉर्च की रोशनी में देखा गया कि कोई खुले में शौच तो नहीं करा रहा। आयुक्त ने मोतिया तालाब, हमीदिया सामानांतर मार्ग, भोपाल स्टेशन के पास 74 बंगला, अरेरा कॉलोनी, जेके रोड, अयोध्या बायपास क्षेत्र का निरीक्षण किया।
Published on:
28 Dec 2019 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
