11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

6 दिन में 20 रुपए किलो घटे प्याज के दाम

थोक में 10 से 45 रुपए किलो में बिका

less than 1 minute read
Google source verification
6 दिन में  20 रुपए किलो घटे प्याज के दाम

6 दिन में 20 रुपए किलो घटे प्याज के दाम

भोपाल. उपभोक्ताओं को प्याज की महंगाई से धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है। जनवरी में अब तक थोक बाजार में प्याज करीब 20 रुपए प्रति किलो तक टूट गया है। इसके असर से खुदरा कारोबार में गिरावट आई है। साल के शुरू में रिटेल में 90 से 100 रुपए किलो बिकने वाला प्याज 60 से 80 रुपए किलो पर बेचा जाने लगा है। सोमवार को होलसेल में 10 से 45 रुपए के हिसाब से सौदे हुए। भाव टूटने का कारण आवक में इजाफा होना है। स्थानीय थोक मंडी में प्याज महाराष्ट्र के अलावा मध्यप्रदेश के कुछ उत्पादक क्षेत्रों से भी यहां आने लगा है।

कारोबारियों का कहना है कि इस साल भारी बारिश से एक फसल खराब हो गई। दोबारा रौपी गई प्याज की फसल अब मंडी में धीरे-धीरे उतरने लगी है। राजधानी की करोंद स्थित थोक सब्जी मंडी सहित भदभदा, भेल बाजार, बैरागढ़ आदि मिलाकर सोमवार को करीब 100 से 110 टन प्याज की आवक हुई।

गीला माल ज्यादा

प्याज की नई फसल गीली ज्यादा बताई जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि ऐसी प्याज का ज्यादा दिन स्टॉक नहीं किया जा सकता। इसलिए घरेलू मांग कमजोर है। व्यवसायिक मांग निकलने लगी है। होटल, रेस्त्रां, नाश्ते के ठेलों आदि में नई प्याज की डिमांड बढ़ गई है। थोक सब्जी विक्रेता हरिओम खटीक ने बताया कि वर्तमान आवक को देखते हुए 15 जनवरी तक ग्राहकों को प्याज की महंगाई से अच्छी-खासी राहत मिलने की उम्मीद है। प्याज कारोबारी एकेएस के मो. सलीम का कहना है कि प्याज की आवक मंडी में बढऩे लगी है। जल्द ही प्याज के दाम जमीन पर आएंगे और लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।