
Ghaziabad : पुलिसवाले की पत्नी को कंपनी की डायरेक्टर बनाने के नाम 7 लाख ठगे तो एसएसपी ने दिए ये निर्देश।
इलाके में हुए इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। छोला थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि बीती रात शबरी नगर नाले के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी होने की खबर मिली। मौके पर जाकर देखा तो मृतक की पहचान ऑटो ड्राइवर पिंटू उर्फ गोपाल राजपूत के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक का आरोपी की मां के साथ मिलना जुलना था। मोबाइल पर बात करने की जानकारी आरोपी प्रिंस यादव को मिल गई थी जिसके बाद आरोपी एवं महिला के पति ने घर पर जमकर विवाद किया था।
हत्या से पहले पिलाई शराब
बीती रात एक बार फिर इस मामले में मृतक एवं आरोपी के पिता का विवाद हुआ था। मामले को शांत कराने की आड़ में आरोपी प्रिंस यादव एवं लिली यादव ऑटो ड्राइवर गोपाल को अपने साथ शराब पिलाने ले गए थे। शबरी नगर पानी की टंकी के पास मौजूद नाले में बैठकर सभी ने शराब पी थी। जैसे ही मृतक गोपाल को नशा चढ़ गया वैसे ही दोनों आरोपियों ने धारदार चाकू निकालकर दनादन हमले करना शुरू कर दिए। मृतक के गले पर चार, सर के पीछे तीन एवं सीने एवं कंधे पर पांच बार हमला किया गय। जानलेवा हमले में गंभीर घायल होने के बाद गोपाल की मौके पर ही तड़प कर मौत हो गई।
एक घंटे में आरोपी पकड़े
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने लाश को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया एवं विवेचना शुरू की। घटना के 1 घंटे बाद ही यह जानकारी सामने आ गई कि मृतक का आरोपी प्रिंस यादव की मां के साथ मिलना जुलना था जिसको लेकर कई बार विवाद हो चुका था। घटना से थोड़ी देर पहले भी प्रिंस यादव अपनी बुआ के लड़के रितिक के साथ ड्राइवर गोपाल राजपूत को लेकर घूम रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Published on:
17 Mar 2022 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
