
एक रूट की तीन ट्रेनों के किराए में 200त्न का अंतर
भोपाल. एक रूट, एक ही ट्रेन, समान स्टॉपेज, लेकिन आने-जाने के किराए में 200 फीसदी का अंतर। त्योहारी सीजन में रेलवे स्पेशल व सुविधा ट्रेनें चलाकर यात्रियों से एक ही रूट पर तीन तरह का किराया ले रहा है। 31 अक्टूबर व एक नवंबर को भोपाल-रीवा-भोपाल के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 31 अक्टूबर को भोपाल से सुबह 10.45 बजे रवाना हुई 02183 भोपाल-रीवा स्पेशल ट्रेन की स्लीपर बर्थ का किराया 435 तो थर्ड एसी का 1165 रुपए था। वापसी में 82154 रीवा-भोपाल सुविधा स्पेशल की स्लीपर बर्थ का किराया 1195 और थर्ड एसी का 2295 रुपए था। इसी रूट पर रोजाना चलने वाली 12185/12186 रेवांचल एक्स. में स्लीपर में 315 तो थर्ड एसी में 820 रुपए लगते हैं।
यात्रा समय पांच मिनट अधिक
12186 रेवांचल एक्सप्रेस रीवा से भोपाल तक 9.30 घंटे का समय लेती है, जबकि 82154 रीवा-भोपाल सुविधा स्पेशल ट्रेन तीन गुना अधिक किराए के बाद भी पांच मिनट अधिक यानी 9.35 घंटे लेती है। हालांकि 12185 रेवांचल एक्सप्रेस भोपाल से रीवा तक की दूरी 9.45 घंटे में पूरी करती है, जबकि 02183 भोपाल- रीवा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 9.40 घंटे में सफर तय करती है।
रेलवे का तर्क
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम (कमर्शियल) अनुराग पटेरिया का कहना है कि ट्रेन के प्रकार के आधार पर ही किराए का निर्धारण किया जाता है।
तीनों ट्रेनों का प्रकार अलग है, इसलिए किराए में अंतर हैं। किस रूट पर किस तरह की ट्रेनें चलेंगी। यह एडमिनिस्ट्रेटिव डिसीजन है, इसका निर्धारण रेलवे बोर्ड करता है।
प्रियंका दीक्षित, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम मध्य रेलवे
Published on:
01 Nov 2019 04:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
