18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल के धावक अशोक बाथम ने बनाया रिकॉर्ड और इन्होंने दिलाया रजत पदक

अशोक बाथम एक बार फिर से अपनी दौड़ पूरी करने में सफल रहे हैं। उधर एथलीट एकता प्रदीप डे ने 2000 मी स्टीपल चेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को रजत पदक दिलाया

less than 1 minute read
Google source verification
ekta_and_ashok_batham.jpg

भोपाल। राजधानी के 63 वर्षीय धावक अशोक बाथम नई दिल्ली में आयोजित वेदांता हाफ मैराथन में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 60-65 केटेगरी में भाग लेकर अपनी दौड़ पूरी की। इस मैराथन में उन्होंने 25वीं रैंक हासिल की। अशोक बाथम एक बार फिर से अपनी दौड़ पूरी करने में सफल रहे हैं। उन्होंने अब तक 100 से अधिक मैराथन में भाग लिया और सभी में दौड़ पूरी की है। अब वे नवंबर में अहमदाबाद में अडानी मैराथन, दिसंबर में पुणे में इंटरनेशनल मैराथन तथा जनवरी में मुंबई में टाटा मैराथन में भी दौडेंग़े। यह तीनों मैराथन 42 किमी की होंगी। उधर एथलीट एकता प्रदीप डे ने 2000 मी स्टीपल चेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को रजत पदक दिलाया

यहां एशियन अंडर 18 चैंपियनशिप में मिला रजत पदक

चौथी एशियाई अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप कुवैत में आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की एथलीट एकता प्रदीप डे ने 2000 मी स्टीपल चेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को रजत पदक दिलाया। मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर, अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, अजीत पाल गिल, विष्णु कान्त सहाय, सुनील शुक्ल ने एकता को बधाई दी है।