26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घटना का नौवां दिन: 39 आज, 12 गाडिय़ां 30 जून तक रहेंगी रद्द

पश्चिम-मध्य रेलवे, 25 जून को भी 51 रेलगाड़ियां रद्द की गई है और इनमें से 12 रेलगाड़ियां 30 जून तक रद्द रहेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abha Sen

Jun 25, 2015

train

train

भेापाल। 25 जून को भी 51 रेलगाड़ियां रद्द की गई है और इनमें से 12 रेलगाड़ियां 30 जून तक रद्द रहेंगी। पश्चिम-मध्य रेलवे के मध्य प्रदेश स्थित भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन पर गुरुवार को भी रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य नहीं हो पाया है। पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई।

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल और 12854 भोपाल-दुर्ग गुरुवार से 28 जून तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी और गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस शुक्रवार 26 जून से 30 जून तक परिवर्तित मार्ग कटनी-बीना-भोपाल से हज़कर चलेंगी।

गुरुवार को 51 गाड़ियां रद्द की गई है। 39 रेलगाड़ियां आज के लिए और 12 रेलगाड़ियां 30 जून तक रद्द रहेंगी। रेलवे प्रशासन ने 33 अन्य रेलगाड़ियों को 27 से 30 जून तक रद्द किए जाने का फैसला किया है।

विदित हो कि इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) सिग्नल सिस्टम में बीते बुधवार को आग लग गई थी और तब से ही इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों का परिचालन बाधित है।

ये भी पढ़ें

image