भोपाल कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर करने वाले बर्खास्त आईएएस अरविंद जोशी और करीब आठ माह पहले सरेंडर कर चुकीं उनकी पत्नी टीनू जोशी का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जब दोनों पढ़ाई कर रहे थे, तब इनमें प्यार हुआ। फिर इन्होंने अपने प्यार को शादी का नाम दिया और इसके बाद दोनों जुट गए करोड़ों कमाने में।