भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रान्च नकली नोट के दो सौदागर को गिरफ्तार किया गया है जिनसे 1.60 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं। मामा-भांजे फोटो स्टुडियो की आड़ में नकली नोट छापने का गोरखधंधा चला रहे थे। एएसपी शैलेन्द्र सिंह के अनुसार एक व्यक्ति भोपाल-इंदौर बाय-पास भौरी जोड के पास नकली नोट देने एवं बेचने की बात कर रहा है। उसके पास नकली नोट हो सकते है। जीवन पिता दिलीप रघुवंशी (36) निवासी ग्राम वीकलपुर तहसील जिला रायसेन हाल निवासी चाणक्यपुरी चौराहे के पास, ऐशबाग भोपाल का होना बताया। उसके पास से 60,000/- रूपये के नकली नोट बरामद हुए। इसमें पांच-पांच सौ रूपये के सौ नोट एवं सौ-सौ के सौ नोट नोट थे।