22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो स्टूडियो की आड़ में मामा-भांजे छाप रहे थे नकली नोट, बाद में बेच देते थे

योगेन्द्र का खजूरी में फोटो स्टुडियो है लेकिन स्टुडियो में काम सीजन पर ही मिलता है। दोनों ने यहां से नकली नोटों छापना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Jun 26, 2016

fake currency

fake currency

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रान्च नकली नोट के दो सौदागर को गिरफ्तार किया गया है जिनसे 1.60 लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं। मामा-भांजे फोटो स्टुडियो की आड़ में नकली नोट छापने का गोरखधंधा चला रहे थे। एएसपी शैलेन्द्र सिंह के अनुसार एक व्यक्ति भोपाल-इंदौर बाय-पास भौरी जोड के पास नकली नोट देने एवं बेचने की बात कर रहा है। उसके पास नकली नोट हो सकते है। जीवन पिता दिलीप रघुवंशी (36) निवासी ग्राम वीकलपुर तहसील जिला रायसेन हाल निवासी चाणक्यपुरी चौराहे के पास, ऐशबाग भोपाल का होना बताया। उसके पास से 60,000/- रूपये के नकली नोट बरामद हुए। इसमें पांच-पांच सौ रूपये के सौ नोट एवं सौ-सौ के सौ नोट नोट थे।


आरोपी जीवन ने बताया कि वह बहन के लड़के योगेन्द्र के साथ मिलकर खजूरी संडक स्थित फोटो स्टूडियो में नकली नोट बनाते हैं। टीम ने योगेन्द्र रघुवंशी(27) पिता विष्णु प्रसाद निवासी प्रशांत खड़ेलवाल के किराये के मकान में चल कृष्णा स्टुडियो पर दबिश दी। उसके कब्जे से एक लाख के नकली नोट जब्त किए गए। यहां टीम को एक-एक हजार के सौ नोट बरामद हुए। टीम को यहां नोट बनाने के प्रिंटर व कम्प्युटर भी मिले। पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया।


आर्थिक तंगी दूर करने बेचने लगे नकली नोट
जीवन ने बताया कि आर्थिक तंगी होने के कारण एक बार एक बाबा उसके घर आए। उन्होंने एक बच्चे को एक नोट दिया। मैंने इंकार किया बाबा ने उसे अपना प्रसाद बताकर रखने को कहा। वह नोट नकली था, और मैंने कुछ दिन पहले मेले में दो-तीन नकली नोट चलाए थे। तब मैंने यह बात योगेन्द्र को बताई। उसे भी किसानीके काम में फायदा नहीं हो रहा था। वह भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। दोनों ने नकली नोट बनाने के लिये तैयार करना शुरू कर दिया। योगेन्द्र का खजूरी में फोटो स्टुडियो है लेकिन स्टुडियो में काम सीजन पर ही मिलता है। दोनों ने यहां से नकली नोटों छापना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें

image