10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भोपाल में भयंकर सर्दी, तोड़ा 53 साल का रिकॉर्ड, अभी और गिरेगा पारा

Bhopal Weather: भोपाल में सर्द रातें, शाम होते ही तीन घंटे में 9 डिग्री से ज्यादा की गिरावट, दिसंबर में भोपाल में सर्दी का 53 साल का रिकॉर्ड टूटा, 56 साल बाद इतनी ठंड..

2 min read
Google source verification
Bhopal Weather Alert

Bhopal Weather Alert: राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भोपाल में रविवार-सोमवार को 56 साल बाद दिसंबर की सबसे सर्द रात रही। वहीं 53 साल पुराना 1971 का रिकॉर्ड टूट गया। न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री पर पहुंच गया। यदि तापमान 0.3 डिग्री और गिर गया तो ओवरऑल रिकॉर्ड टूट जाएगा।

कडकड़ाती ठंड से लोग रजाई और मोटे कंबलों में दुबके रहे। इतनी सर्द रातइसके पहले 27 दिसंबर 1968 को थी। तब न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि ऑल टाइम रिकार्ड 3.1 डिग्री का 11 दिसंबर 1966 का है। शीत लहर की स्थिति होने के कारण शाम से ही लोग घरों में दुबक गए।

उत्तरी सर्द हवाओं के कारण सोमवार को भी दिन में कड़ाके की ठंडक रही। राजधानी में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से 7.6 डिग्री कम रहा। हवाओं के चलने से शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने बताया कि दिसंबर में पहली बार ऐसी सर्दी भोपाल में पड़ रही है। 2021 और 1971 में भी भोपाल में न्यूनतम तापमान था।

दिन के तापमान में बढ़ोतरी

शहर में सोमवार को सुबह से ही सर्द हवाओं का दौर रहा और दिन में भी लोग सर्दी से बेहाल नजर आए, इसका कारण यह था कि दोपहर तक हवा का रुख उत्तरी था, वहीं दोपहर में कुछ समय के लिए पूर्वी भी हुआ, ऐसे में दोपहर में थोड़ी राहत नजर आई। इसके चलते दिन के तापमान में सोमवार को लगभग ढाई डिग्री का इजाफा हो गया।

उत्तरी हवाओं से मिल सकती है थोड़ी राहत

मौसम विभाग की फोरकॉस्ट इंचार्ज डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार अभी हवा पूरी तरह से उत्तरी है। एक प्रतिचक्रवात पूर्वी राजस्थान और उत्तर पश्चिम मप्र में बना हुआ है। इसके कारण सर्द हवाओं का प्रवेश हो रहा है। लेकिन मंगलवार से थोड़ी राहत मिल सकती है। जब हवा का रुख दक्षिण होने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें: सितमगर सर्दी, दिसंबर में जनवरी जैसा ठिठुरा एमपी, IMD का ताजा Alert, इन जिलों में जमेगी बर्फ