भोपाल। भोपाल यूं तो कई चीजों के लिए मशहूर है लेकिन जरी जरदोजी से बना भोपाली बटुआ भी यहां की खास पहचान है। करीब सौ साल पुरानी इस कला की मांग मिस्र, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भी है। इस जरी जरदोजी के बटुए बनाने वालों का पुश्तैनी इतिहास है। ये लोग इसके अलावा जरी, रेशम, कारपेट, सूट लहंगे और शेरवानी का काम भी करते हैं।