18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

STARTUP: सिर्फ डेढ़ साल में इस यूथ ने बदल दिया रिटेल सेल्स का ‘नक्शा’ 

लोकल रिटेल मार्केट को दी ग्लोबल पहचान, शहर के सोहिल बंसल और अभिनव सक्सेना ने पांच लाख रुपए से शुरू किया 'ईआर4यू आज एक करोड़ है इसकी वैल्यू

2 min read
Google source verification

image

shahid samar

Jan 15, 2017

Bhopal

Bhopal

भोपाल.
एक आइडिया बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकता है। बस जरूरत है उस आइडिया को एग्जीक्यूट करने की। एेसी ही सोच के साथ शहर के युवा सोहिल बंसल और अभिनव सक्सेना ने ईआर4यू (ईजी रिटेल फॉर यू) की शुरुआत की। शहर के लोकल रिटेलर्स को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सेल का मंच दिया। इस स्टार्टअप को जनवरी 2015 में लॉन्च किया गया। पांच लाख रुपए की लागत से शुरू इस स्टार्टअप की वैल्यू एक करोड़ रुपए है। इसका लाभ 100 से अधिक रिटेलर्स शहर में ले रहे हैं। वहीं, इंदौर में इसके 40 से अधिक यूजर्स हैं। स्टार्टअप के फाउंडर सोहिल बंसल बताते हैं कि उन्होंने लंबे समय तक रिटेल मार्केट में काम किया। ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढऩे से लोकल रिटेल मार्केट बहुत डाउन हो गया।



MUST READ: 7वीं कक्षा में पढऩे वाली मासूम बन गई मां, आपने कभी नहीं सुनी होगी ऐसी कहानी...



लोग घर बैठे शॉपिंग करने लगे। रिटेल मार्केट की इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए मैंने अभिनव सक्सेना के साथ इसे शुरू किया। सबसे बड़ा चैलेंज था रिटेलर्स को इस सॉफ्टवेयर की खूबियों से परिचित कराना। इसकी सबसे बड़ी यूएसपी यह थी कि ये सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट का मैनेजमेंट करने के साथ स्टोर की सेल्स को भी बढ़ाता है। क्लाउडिंग सिस्टम पर बेस्ड होने के कारण यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन रन करता है। इससे स्टॉक, इनवेंटरी जैसी सभी डिटेल इसमें स्वत: अपग्रेड होती है। इसमें सेल्स प्रमोशन के कुछ टूल्स हैं, जो कस्टमर्स को अट्रैक्ट करते हैं। हमन सॉफ्टवेयर के जरिए शहर के एक लोकल स्टोर को नेशनल ई-कॉमर्स मार्केट से जोड़ा।



ALSO READ: ठंड में दिल का ख्याल रखने के लिए अपनाएं ये 6 फिटनेस TIPS



मेंटलिटी चैंज था चैलेंज

हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था रिटलेर्स की मेंटलिटी को चेंज करना। हमनें शुरुआत में रिटेलर्स को इस सॉफ्टवेयर की फ्री सर्विस प्रोवाइड कराई। साथ ही उन्हें यह भी कमिट किया कि यह सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की मैनेजमेंट करने के साथ सेल्स को 30 फीसदी तक बढ़ाता है। रिटेलर्स को इसके बेस्ट रिजल्ट मिले। आमतौर पर इस तरह के सॉफ्टवेयर ऑफलाइन होते हैं। उस पर डाटा एंट्री मैनुअली करनी पड़ती है। वहीं, हमारे सॉफ्टवेयर क्लाउड से कनेक्ट होने से सब कुछ सेल्फ अपग्रेड कर लेता है। इसे आठवीं पास भी ऑपरेट कर सकता है।





मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर
स्टार्टअप 'ईआर4यूÓ एक सॉफ्टवेयर है, जो रिटेलर्स के लिए बनाया गया है। यह एक रिटेल सॉल्यूशन है। इसकी मदद से कोई भी रिटेलर इनवेंटरी, बारकोर्ड, स्टॉक को मैनेज कर सकता है। इसमें लॉयलटी प्रोग्राम इनबिल्ट है। इससे आपके कस्टमर्स को सेल और नए स्टॉक की जानकारी मैसेज के जरिए पहुंच जाती है। वहीं, इस सॉफ्टवेयर की मदद से कोई भी रिटेलर अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट, अमैजॉन, अलीबाबा जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से जोड़ सकता है। खास बात यह है कि ये सॉफ्टवेयर क्लाउट सिस्टम पर वर्क करता है।

ये भी पढ़ें

image