मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर
स्टार्टअप 'ईआर4यूÓ एक सॉफ्टवेयर है, जो रिटेलर्स के लिए बनाया गया है। यह एक रिटेल सॉल्यूशन है। इसकी मदद से कोई भी रिटेलर इनवेंटरी, बारकोर्ड, स्टॉक को मैनेज कर सकता है। इसमें लॉयलटी प्रोग्राम इनबिल्ट है। इससे आपके कस्टमर्स को सेल और नए स्टॉक की जानकारी मैसेज के जरिए पहुंच जाती है। वहीं, इस सॉफ्टवेयर की मदद से कोई भी रिटेलर अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट, अमैजॉन, अलीबाबा जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से जोड़ सकता है। खास बात यह है कि ये सॉफ्टवेयर क्लाउट सिस्टम पर वर्क करता है।