
भोपाल. जिस खूबसूरती की तलाश में हम राजस्थान के उदयपुर या अन्य एेतहासिक शहरों की दौड़ लगाते हैं, उसे टक्कर देती खूबसूरती भोपाल की गलियों में छुपी है। यह एहसास मुझे बड़े बाग की बावड़ी को देखकर हुआ। इसकी खूबसूरती ने मुझे मुग्ध कर दिया। स्टाफ ने मुझे शाम को प्रोफेशनल फोटोग्राफर से इसकी फोटो कराकर भेजने की बात कही,
लेकिन मेरे अंदर का फोटोग्राफर इसकी बनावट को खुद कैद करना चाहता था तो तेज धूप में ही मैंने इसकी कई तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली। यह जानकार खुशी हुई कि इसे पिछले साल ही संवारा गया है। अब जल्द ही इसकी सुरक्षा और लाइटिंग के लिए कदम उठाए जाएंगे। ये बातें औकाफ ए शाही की मुतावल्ली सबा अली पटौदी ने पत्रिका से बात करते हुए कही।
देश की एकमात्र महिला मुतावल्ली सबा एक दिवसीय भोपाल दौरे पर आई थीं। अली ने बड़े बाग का दौरा कर बावड़ी सहित वहां मौजूद मकबरों और कब्रों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने शाही कब्रिस्तान की सुरक्षा की व्यवस्था करने और जनाजे की नमाज और गुस्ल के इंतजाम कराने के भी निर्देश दिए। सबा अली ने रमजान को ध्यान में रखते हुए गर्मी से बचाव के लिए सूफिया मस्जिद में शीट लगाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा।
इस साल 225 हाजियों के ठहरने की व्यवस्था: इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले 225 लोगों के ठहरने की व्यवस्था मक्का में औकाफ ए शाही की ओर से की जाएगी, जबकि मदीने में सबको ठहरने की सीट्स मिल सकेंगी। पिछले साल ३३० लोगों के ठहरने का प्रबंध मक्का में किया गया था।
कार्यकारिणी में दो नए सदस्य नियुक्त : औकाफ ए शाही के वरिष्ठ सदस्य सिकंदर हफीज खान के सुझाव पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मुतावल्ली पटौदी ने कार्यकारणी में शम्स उल हसन आरिफ एवं मुहम्मद जावेद की नियुक्ति पर मुहर लगाई है।
चार संस्थाओं ने किया श्रमदान
संत नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत, सिंधू नव जागरण समिति, सिंधू जागृति सेवा समिति, सिंधी नवयुवक मण्डल एवं रेल सुविधा संघर्ष समिति ने शनिवार को सामूहिक रूप से बड़े तालाब के संरक्षण, सफाई एवं गहरीकरण के लिए श्रमदान किया। इस कार्य के लिए चारों संस्थाओं से जुड़े पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी ने जल ही जीवन है तथा जल है
तो कल है पर उद्बोधन दिया। पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने बड़े तालाब के संरक्षण, सफाई एवं गहरीकरण की शपथ दिलवाई। शपथ में आह्वान किया गया कि हम तालाब में न गंदगी करेंगे और न करने देंगे तथा राजाभोज के इस तालाब को बचाने का प्रयास करेंगे।
Published on:
13 May 2018 07:13 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
