25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को फिर बड़ा झटका : सिंधिया समर्थक दिग्गज नेता की हुई कांग्रेस में घर वापसी

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने फिर थामा कांग्रेस का हाथ, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई पार्टी की सदस्यता। पार्टी में आते ही राकेश बोले- कांग्रेस ही मेरी जननी।

2 min read
Google source verification
News

भाजपा को फिर बड़ा झटका : सिंधिया समर्थक दिग्गज नेता की हुई कांग्रेस में घर वापसी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी साल में सूबे के सत्ताधारी दल यानी भारतीय जानता पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इस बार भाजपा को ये झटका सिंधिया खेमे से लगा है। आपको बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक राकेश गुप्ता ने घर वापसी की है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने के बाद एक बार फिर भाजपा का दामन छोड़ छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राकेश गुप्ता को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में दल बदल का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बता दें कि, राकेश गुप्ता शिवपुरी जिले से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। राकेश गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस का दामन थामा है।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश शासन लिखा कार ने युवतियों को रौंदा, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो अंगर रखी मिली शराब

बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर- राकेश गुप्ता

राकेश गुप्ता ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद बजरंग बली की जय के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि, आज मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस मेरी जननी है, कांग्रेस ने मुझे नाम और सम्मान दिया। मेरा तन मन वचन कांग्रेस है। बीजेपी में जाने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा था। बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। कांग्रेस जो कहती है, वो करती है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सरकार गिराने की वजह से प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बने स्मार्ट आंगनबाड़ी सेंटर, गहमंत्री की बड़ी सौगात