25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल जा चुकी है बिग बॉस की कंटेस्टेंट चाहत पांडे, मां के साथ मामा की पिटाई के भी लगे आरोप

Big Boss contestant Chahat Pandey has gone to jail एमपी की रहनेवाली चाहत, प्रेम रतन धन पायो गीत पर थिरकते हुए बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में एंटर हुई।

2 min read
Google source verification
Big Boss contestant Chahat Pandey has gone to jail

Big Boss contestant Chahat Pandey has gone to jail

Chahat pandey Bigg Boss 18 सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) शुरू हो गया है। शो में सबसे पहली कंटेस्टेंट के रूप में एक्ट्रेस चाहत पांडे (Chaahat Pandey) की एंट्री हुई। एमपी की रहनेवाली चाहत, प्रेम रतन धन पायो गीत पर थिरकते हुए बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में एंटर हुई। सलमान ने उनकी सादगी की जमकर तारीफ की। इस पर चाहत पांडे खूब खुश हुईं और भावुक भी हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं बिग बॉस की ट्रॉफी जीतकर इसे अपनी मां को भेंट करना चाहती हूं। खास बात यह है कि चाहत पांडे ने बेहद गरीबी देखी है, अपने संघर्षों के बलबूते ही यह उपलब्धि हासिल की है।

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक छोटे से गांव चौपरा की चाहत पांडे बिग बॉस में आते ही दुनियाभर की जानी-मानी हस्ती बन गई हैं। वे 25 साल की हैं और टीवी पर बहुत पॉपुलर भी हैं। राधाकृष्ण, हमारी बहू सिल्क और दुर्गा- माता की छाया जैसे टीवी सीरियल्स से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। चाहत पांडे महज 17 साल की उम्र में 2016 में पहली बार ‘पवित्र बंधन’ शो में दिखीं थीं।

यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, एक और वंदेभारत मिली, दो राज्यों को जोड़ेगी 8 कोच की प्रीमियम ट्रेन

चाहत पांडे विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। एमपी के 2023 के विधानसभा चुनावों में वे आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार के रूप में दमोह विधानसभा से लड़ीं पर हार गईं। चुनाव में उन्होंने बैलगाड़ी से प्रचार किया था जिसकी काफी चर्चा हुई।

एक्ट्रेस चाहत पांडे को शो में इंट्रोड्यूस करते हुए सलमान खान और बिग बॉस से बातचीत में उनके ‘जेल जाने’ का जिक्र भी छिड़ा। यह घटना चार साल पहले की है जब उनपर अपने मामा के घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था। मामा के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा। घटना के बाद चाहत पांडे और उनकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

सलमान खान ने बिग बॉस में चाहत पांडे के संघर्ष का खासतौर पर ज़िक्र किया। सलमान ने बताया कि उनके पास कार तक नहीं है, फिर भी वह आगे बढ़ती रहीं।

बिग बॉस में जाने पर चाहत पांडे ने कहा है कि इंसान में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो वह ऊंचाइयों को छू सकता है। दमोह जिले के लोगों ने उनपर गर्व जताया है। अब दमोह सहित सभी प्रदेशवासियों की नजर इस पर है कि चाहत पांडे बिग बॉस में कितनी दूर तक जाती हैं। वैसे चाहत पांडे का बुंदेली अंदाज और बोली दर्शकों को लुभाने लगी है।