
स्कूल सिलेबस में बड़ा बदलाव-मैथ्स, साइंस सहित अन्य विषयों से हटे कई चैप्टर
भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्कूल सिलेबस में बड़ा बदलाव किया जा रहा है, जिसके तहत मैथ्स, सांइस सहित अन्य विषयों से कई चैप्टरों को हटा दिया गया है और कुछ विषयों से कुछ चैप्टर हटाए जाएंगे, इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को अनावश्यक चीजें पढ़ाने की जगह जरूरी चैप्टर पढ़ाना है, ताकि उनके ज्ञान में वृद्धि होने के साथ ही उनका परीक्षा परिणाम भी बेहतर होगा।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के विभिन्न विषयों से कई चैप्टरों को कम कर दिया गया है, इसके अलावा कई चैप्टरों को आनेवाले समय में भी कम किया जाएगा। इसके तहत बच्चों को ऐसी सामग्री नहीं पढ़ाई जाएगी, जिसमें भेदभाव व समानता के लिए संघर्ष आदि पर आधारित हो, इसलिए स्कूल सिलेबस से मुगल शासकों के साथ अन्य विवादित चैप्टरों को हटाया जाएगा। जिसके तहत मैथ्स, सांइस और पर्यावरण आदि विषयों से कई चैप्टर हटा दिए गए हैं।
आपको बतादें कि सरकार द्वारा साल दर साल शासकीय स्कूल की पुस्तकों में अपडेट किया जाता है, ताकि बच्चों को ज्ञानवर्धक और सीखने-जानने लायक विषय सामग्री मिले, साथ ही बच्चे भारतीय संस्कृति से जुड़ते हुए पंरपराओं और मानवीय मूल्यों को समझें, छोटी कक्षाओं में बच्चों को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, इतिहास आदि सभी विषयों के माध्यम से इतनी सामग्री प्रदान की जाती है, जिससे वे उन सब चीजों के बारें में जान जाएं, जो एक इंसान के लिए जरूरी होती है, इसी कारण गणित में वह सब चीजें आ जाती है, जिससे व्यक्ति व्यवहारिक रूप में किसी भी प्रकार के जोड़, घटाव, गुणा, भाग कर सकता है, इसी प्रकार अन्य विषयों को पढऩे से बच्चे को भारत का इतिहास, भौगोलिक स्थिति,व्यवहारिक जीवन में काम आनेवाले विज्ञान आदि की जानकारी हो जाती है। इसलिए ऐसा भी कहा जा सकता है कि सरकार स्कूल की किताबों में सुधार के लिए भी चैप्टर बढ़ाने, घटाने का काम करती है।
इन चैप्टरों को हटाया
स्कूल की किताबों में गणित से पूर्णांक, भिन्न, दशमलव, त्रिभुज की सर्वागसमता और राशियों की तुलना से संबंधित कई चीजों को हटाया है, वहीं विज्ञान से मौसम, जलवायु, पवनचक्की, तूफान, मृदा से जुड़े कई चैप्टर हटाए हैं। पर्यावरण से मानवीय पर्यावरण बस्तियां, परिवहन और संचार संबंधी चैप्टरों को हटाया है। वहीं सामाजिक विज्ञान से शासक और इमारतों का बखान करने वाले चैप्टर हटा दिए हैं। इसी के साथ संघर्ष और भेदभाव जैसी कहानियों वाले चैप्टर हटाए गए हैं। ताकि इनकी जगह अच्छे चैप्टर शामिल कर बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने वाले चैप्टर जोड़े जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेः युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, देखें वीडियो
इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का भी कहना है कि शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण बच्चों को भारतीय संस्कृति की परंपराओं मूल्यों और अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल रहा है।
Published on:
12 Jan 2023 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
