Weather Alert : आ रहे हैं एक साथ 5 पश्चिमी विक्षोभ, 3 घंटे में कराएगा तूफानी बारिश, ALERT जारी

शहर में 17 साल बाद नौतपा में कम तापमान, 40 से ऊपर नहीं गया पारा

भोपाल

Updated: May 28, 2023 05:50:45 pm

भोपाल। नौतपा के तीन दिन गुजर चुके हैं। अभी तक तेज गर्मी नहीं पड़ी। बादल, बौछारों और तेज हवाओं के कारण तापमान भी नहीं बढ़ रहा। यह 40 डिग्री के आसपास है। शहर में 2006 के बाद ऐसी स्थिति बनी है, लगातार तीन दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम है। 2006 में लगातार बारिश के कारण पूरे नौतपा में ही तापमान काफी था। मई माह में अब तक 54.3 मिमी यानी दो इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।दो साल बाद मई माह में इतनी बारिश हुई है। पिछले दस सालों में 2021 में मई माह में कुल 50.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

Weather Forecast

रविवार को भोपाल, उज्जैन, नागदा. जबलपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, सिंगरौली, रीवा और अनूपपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। यहां 10 मिमी. बारिश दर्ज की गई। 10 जिलों में तेज हवा के साथ बूंदें गिरी। सिंगरौली में 2.5 मिमी (सामान्य से 733%) बारिश हुई। छतरपुर में 1.6 तो भोपाल में 2.5 मिमी बारिश हुई है। दमोह में बिजली गिरने से पिपरिया दिगंबर की संतोष (50) की मौत हो गई। 40.5 डिग्री के साथ खंडवा प्रदेश में सबसे गर्म रहा। भोपाल में आंशिक बादल रहे। दोपहर में 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली।

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम फिलहाल मौसम इसी तरह रहेगा। प्रदेश में अनेक स्थानों पर बादल, बारिश की स्थिति बन रही है। आगे नमी वाली हवाएं आएंगी, इसके कारण बादल बनेंगे और बौछारे पडऩे की संभावना है। अभी उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात है। यहां से एक ट्रफ लाइन उत्तरी मप्र तक आ रही है। इससे बादल, बारिश की स्थिति है। दो दिन मौसम ऐसा ही रह सकता है। 31 मई के आसपास फिर मौसम बदल सकता है।

साथ ही साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ पांच मौसम प्रणाली सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर से जहां पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, तो वहीं पंजाब और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान में चक्रवात सक्रिय है। दक्षिण हरियाणा से पश्चिम बंगाल तक, दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश से दक्षिण कर्नाटक और उत्तर बिहार से उत्तरी ओडिसा तक तीन अलग-अलग ट्रफ लाइन गुजर रही हैं। इनके प्रभाव से अरब सागर से नमी आ रही है, इन प्रणालियों के असर से ही आंधी-वर्षा की स्थिति बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा।

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, सागर और शहडोल संभाग के साथ ही बुरहानपुर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में बारिश के आसार है। सागर संभाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना भी है।चंबल, ग्वालियर और शहडोल संभाग के साथ कई जिलों में तेज हवा चल सकती है।

होम /भोपाल

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन, G-20 समिट से पहले अरुणाचल से ताइवान तक को बताया अपना हिस्साLok Sabha Elections: प्रियंका गांधी वाराणसी से नहीं लड़ेंगी चुनाव, इन दो जगहों से लड़ेंगी ?Asia Cup 2023 का आगाज कल से, जानें कब और कहां एकदम फ्री देखें लाइव स्‍ट्रीमिंगDelhi school teacher : दिल्ली के स्कूल में भी 'मुज्जफरनगर कांड', टीचर पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला दर्जकांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को एयर एम्बुलेंस से मेदांता शिफ्ट किया गयाGold Smuggling In India : दिल्ली एयरपोर्ट पर 2.06 करोड़ की ज्वैलरी जब्त, तीन लोग गिरफ्तारMonsoon Update: अगले दो दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग का नया अपडेटबीजेपी नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कमल खिलाएगी : अरुण साव
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.