
Big decision on road tax (फोटो सोर्स : पत्रिका)
MP News: मध्यप्रदेश को वायु प्रदूषण से राहत दिलाने की कवायद पर मंगलवार को कैबिनेट में मुहर लगी। प्रदेश को वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए सरकार ने नई गाड़ियों पर लगने वाले आरटीओ टैक्स में 50% तक की छूट देने का निर्णय लिया। ये छूट उन्हें मिलेगी, जो बीएस-1 व बीएस-2 श्रेणी के 15-20 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कराएंगे। बीएस-6 नई गाड़ी खरीदेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली। स्क्रैप यूनिट को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। उद्योगों की तरह ही सुविधाएं और प्रोत्साहन मिलेगा। यह 200 करोड़ तक का होगा।
बस: प्रति सीट प्रति माह 200 रुपए टैक्स है। 50 सीटर बस का 1 माह का टैक्स 10 हजार होगा। इस श्रेणी की बस स्क्रैप कराने, नई लेने पर टैक्स में 8 साल तक 50% छूट।
ट्रक: कुल कीमत पर 5% लाइफ टाइम आरटीओ टैक्स लगता है। पुराना ट्रक स्क्रैप करा नए ट्रक पर लगने वाला आरटीओ टैक्स 2.5 प्रतिशत।
99 हजार वाहन स्क्रैप होंगे, नई पर टैक्स में 100 करोड़ की छूट: सरकार ने बीएस-1 व बीएस-2 श्रेणी के 99 हजार वाहन चिह्नित किए हैं। लोग इन्हें स्क्रैप कराकर नई खरीदेंगे तो आरटीओ टैक्स में छूट पर सरकार को क्त्रस्100 करोड़ खर्च करने पडे़ंगे।
Published on:
10 Sept 2025 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
