शिवनारायण साहू @ भोपाल। ट्रेन से यात्रा के लिए मिलने वाले टिकट में दर्ज ट्रेन के नंबर को आपने कभी गौर से पढ़ा है। नहीं पढ़ा तो पढऩा शुरू कर दीजिए। ये केवल नंबर नहीं बल्कि ट्रेन की जानकारी का पिटारा है। 05 डिजिट के इस ट्रेन नंबर में 0 से लेकर 9 तक की डिजिट हो सकती है जिसकी हर डिजिट अपने आप में ट्रेन से जुड़ी जानकारी समेटे रहती है।