
बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी और खुश खबर है। जल्दी ही इनकी छुट्टियों में इजाफा होने जा रहा है। वर्तमान में बैंक हर महीने के दो हफ्तों में पांच दिन और दो हफ्तों में छह दिन खुले रहते हैं। लेकिन अब आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक इस साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर से बैंकों की छुट्टियां बढ़ने वाली हैं। क्यों? दरअसल बैंक फाइव-डे वर्क वीक रूल इम्प्लीमेंट करने वाले हैं। इस दौरान बैंक अब शनिवार और रविवार को हफ्ते में दोनों दिन बंद रहेंगे।
जानें फाइव-डे वर्क वीक Rule
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल फाइनेंस डिपार्टमेंट इस प्रपोजल को जल्दी ही ओके कह सकता है। यदि ऐसा होता है तो बैंक कर्मचारियों को महीने के पहले और तीसरे शनिवार को भी काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, इसके बाद बैंकों के एक दिन में काम करने के घंटे बढ़ा दिए जाएंगे। इससे कर्मचारियों को हफ्ते के पांच दिन 45 मिनट एक्स्ट्रा काम करना पड़ सकता है। क्या होंगे परिणाम ? आपको बता दें कि यदि फाइनेंस डिपार्टमेंट बैंक यूनियन की इस मांग को मंजूरी दे देता है, तो बैंक कस्टमर्स को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अब शनिवार को भी बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर मिलने वाली हर तरह की सर्विस की वजह से इसका बहुत अधिक प्रभाव पड़ता नहीं नजर नहीं आ रहा है। वहीं यदि कस्टमर को बैंक में ही काम है तो उसके पास हर हफ्ते पांच दिन और हर दिन कुछ एक्स्ट्रा टाइम अवेलेबल रहेगा।
रिपोट्र्स के मुताबिक, बैंक यूनियन हमेशा से यह मांग करती रही हैं कि बैंक कर्मचारियों को महीने के सभी शनिवार को छुट्टी मिलनी चाहिए। यूनियन ने अपनी इस मांग को इंडियन बैंक एसोसिएशन के सामने रखा था। जिसे एसोसिएशन ने मंजूर कर लिया है। यानी अब बैंक यूनियन की हर हफ्ते केवल 5 दिन काम करने की मांग पूरी कर ली गई है। हालांकि यूनियन को अब भी एक और अनुमति की जरूरत है। क्या है फाइव-डे वर्क वीक का प्रपोजल रिपोट्र्स में यह भी दावा किया गया है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने फाइव-डे वर्क वीक का प्रपोजल फाइनेंस डिपार्टमेंट को भेज दिया है। इसके लिए फाइनेंस डिपार्टमेंट की अनुमति जरूरी है। यदि सेंट्रल फाइनेंस डिपार्टमेंट इस प्रपोजल को अप्रूवल दे देता है तो बैंकों में हफ्ते में केवल पांच दिन ही काम किया जाएगा। शेष दो दिन अवकाश रहेगा।
Updated on:
18 Aug 2023 02:00 pm
Published on:
18 Aug 2023 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
