25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका, नहीं होंगे परमानेंट,ये आया फैसला

BIG NEWS: अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण से जुड़ी बड़ी खबर, हाईकोर्ट के निर्देश पर DPI का फैसला नहीं होंगे नियमित..।

less than 1 minute read
Google source verification
atithi shikshak

BIG NEWS: मध्यप्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर है। मध्यप्रदेश में नियमित होने की आस लगाए बैठे अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है और उन्हें नियमित नहीं किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने ये फैसला लिया है। बता दें कि अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश पर ये निराकरण किया गया है। जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

अतिथि शिक्षक नहीं होंगे नियमित

मध्यप्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की याचिका का निराकरण करते हुए डीपीआई ने अलग अलग आदेश जारी किए हैं। डीपीआई ने अपने आदेश में कहा है कि अतिथि शिक्षकों को सीधे नियमित नहीं किया जाएगा। अतिथि शिक्षकों को सीधी भर्ती में 25 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। डीपीआई ने ये फैसला अतिथि शिक्षकों के द्वारा नियमितीकरण को लेकर हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर लिया है।


यह भी पढ़ें- एमपी में 3 दिन में कर्मचारियों के ट्रांसफर पर फैसला ! मंत्रियों को मिलेंगे स्पेशल पॉवर

अतिथि शिक्षकों को लगा झटका

बता दें कि मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग में बीते कई सालों से अतिथि शिक्षक के तौर पर सेवाएं देने वाले अतिथि शिक्षक लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे और नियमितीकरण को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। अब नियमितीकरण की आस लगाए बैठे अतिथि शिक्षकों को डीपीआई के इस आदेश से करारा झटका लगा है।


यह भी पढ़ें- एमपी में आयुष्मान योजना में चल रहा बड़ा खेला ! बस में भरकर अस्पताल ले जाए जा रहे लोग