MP News: अब राज्य सूचना आयोग 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और गरीबी रेखा में शामिल लोगों की अपील सामान्य लोगों से पहले सुनेगा। यही व्यवस्था उक्त श्रेणी में आने वाले शिकायतकर्ताओं के मामले में भी लागू होगी। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त विजय यादव ने जन भावनाओं को देखते हुए यह व्यवस्था बनाई है। तमिलनाडु भी ऐसे मामलों को सामान्य की तुलना में पहले सुन रहा है।
--उक्त श्रेणी के आवेदकों की पहली सुनवाई कम से कम 14 दिन और अधिकतम एक माह में होगी।
--20 हजार प्रकरण आयोग के पास लंबित हैं। मुख्य सूचना आयुक्त व राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के बाद सुनवाई में तेजी आई।
--कुल लंबित प्रकरणों में से 5% वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और गरीबी रेखा में शामिल लोगों की हैं।
Published on:
20 Jun 2025 09:02 am