11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन कल्याण योजनाएं ‘रेवड़ी बांटो’ योजना नहीं, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि, 'जन कल्याण की योजनाएं 'रेवड़ी बांटो' योजना नहीं'। जानें वजह...।

2 min read
Google source verification
prahlad patel news

जन कल्याण योजनाएं 'रेवड़ी बांटो' योजना नहीं, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री और भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए प्रह्लाद सिंह पटेल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करता हूं। सुप्रीम कोर्ट की मंशा और पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं में कोई अंतर नहीं। दोनों की मंशाएं एक ही हैं। लेकिन, जन कल्याण की योजनाएं रेवड़ी बांटो योजनाएं नहीं होतीं। जिन योजनाओं का इंपैक्ट एसेसमेंट हो रहा है और तारीफ हो रही है वो 'रेवाड़ी बांटो योजना' नहीं है। लाडली बहना, शौचालय निर्माण, सस्ती बिजली, पीएम आवास - ये रेवड़ी बांटों योजना नहीं है।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने शनिवार को भोपाल में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कही है। बता दें कि प्रहलाद सिंह पटेल को भारतीय जनता पार्टी ने नरसिंहपुर विधानसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी भी घोषित किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर अपनी बात रखते हुए प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि चुनावी राजनीति में जिस तरह सरकारी धन का दुरुपयोग होता है, वो गलत है।

यह भी पढ़ें- यहां कब्रिस्तान बन गया तालाब, दफनाने के लिए दो गज जमीन तक नसीब नहीं


कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता तथ्यों से परे जाते हैं। अजय सिंह राहुल ने मुझ पर बिना तथ्यों के कोयला घोटाले का आरोप लगाया है। जिस समय कोयला घोटाला हुआ था, उस समय मैं सांसद भी नहीं था।


राहुल गांधी पर चुटकी

प्रहलाद पटेल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी चुटकी ली। पटेल ने कहा कि अजय सिंह राहुल के साथ 'राहुल' नाम जुड़ा हुआ है, यह उसका ही इंपैक्ट है।


बनाए गए प्रत्याशी

आपको बता दें कि प्रहलाद सिंह पटेल पूर्व में सांसद रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें विधायकी का टिकट दिया गया है। बीजेपी ने उन्हें नरसिंहपुर सीट से मैदान में उतारा है। यहां से मौजूदा विधायक जालम सिंह पटेल उनके सगे भाई हैं।