कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को
सुबह एक स्कूटी पर सवार होकर शिक्षिकाएं आशा कुशवाह, प्रीति ठाकुर और भारती
सिसौदिया नांद स्थित अमरकंटक नेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ाने के लिए घर से निकलीं।
सुबह करीब 9.20 बजे उनकी स्कूटी घाटी से नीचे उतरने लगी तो वह फिसल गई।
जिससे ये
शिक्षिकाएं घायल हो गई। शिक्षिका भारती सिसौदिया की पसली में चोंटे आई हैं। इन घायल
शिक्षिकाओं का उपचार कराने के लिए परिजन जिला अस्पातल लेकर पहुंचे। तो वहां तैनात
एक युवा डॉक्टर से उनकी बहस हो गई। शिक्षिका भारती दर्द से बुरी तरह से कराह रही थी
तब चिकित्सक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इनका एक्स.रे नहीं सोनोग्राफी कराना
जरूरी है।