जानकारी के अनुसार महुआखेड़ी निवासी रामभरोस मेवाड़ा अपनी टीवीएस बाइक डाकघर के गेट पर खड़ी करके अंदर काम के सिलसिले में गए थे, जब तक यह बाहर आते, एक 25-26 साल का युवक इस बाइक को अपनी चाबी से खोलने का प्रयास कर रहा था। इस युवक ने अपनी चाबी से बाइक को खोलकर स्टैण्ड हटा भी लिया था, लेकिन इसी दौरान आसपास के खड़े लोगों की इस पर नजर पड़ गई, यह लोग बाइक मालिक ग्रामीण के भी परिचित थे। इन लोगों ने इस युवक को मौके पर ही दबोच लिया। इस दौरान इस बाइक चोर को लोगों ने सबक भी सिखा दिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मनीष निवासी इछावर पानी की टंकी के पास बताया है।