22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल और इंदौर का बर्थडे फिक्स, इन तारीखों में पांच मंत्रों पर बनेगी विकास की रूपरेखा

सीएम शिवराज ने की शहरों और गांवों में विकास के लिए जन्मदिन मनाने की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification
indore.jpg

cleanliness survey

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे शहर रोजगारयुक्त, विकसित और स्वच्छ हों। शहर केवल सीमेंट-कांक्रीट के न हों, बल्कि इंसानियत से भरपूर हों। प्रदेश में हर व्यक्ति को भू-अधिकार कानून लागू किया है। इसलिए जिन्हें अब तक आवास नहीं मिला है, उन्हें भी आवास उपलब्ध कराया जाएगा। यह बात सीएम ने बुधवार को मिंटो हॉल में 50 हजार पीएम आवास के गृहप्रवेश कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि भोपाल का जन्मदिवस विलीनीकरण दिवस 1 जून को और इंदौर का जन्मदिवस 31 मई को मां अहिल्या के जन्मदिवस पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा हर शहर और गांव अपना जन्मदिन मनाएं।


शहर और गांवों के विकास के पांच मंत्र
सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शहरों के विकास के पांच प्रमुख मंत्र दिए हैं। पहला हर नगर, राज्य के विकास का चेहरा बने। दूसरा शहरों में जीवन जीना सभी के लिए आसान हो। तीसरा हर नगरवासी को जीवन की गुणवत्ता मिले। चौथा शहरों के आकार भले गांव अपना जन्मदिन मनाएं। ही ब? जाएं, लेकिन असमानताएं कम हों। पांचवा सभी को सम्मान से जीवन यापन का अवसर उपलब्ध हो। इन पांचों मंत्रों पर ही प्रदेश सरकार काम कर रही है। हर व्यक्ति के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई दवाई और रोजगार के इंतजाम किए, जा रहे हैं। कार्यक्रम में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी सौंपी.

यह भी पढ़ें : किसानों का मोटा अनाज बाजार में बना सुपर फूड, बिक रहा 150 रुपए किलो
ये खास
-1155 करोड़ लागत के नए 30 हजार आवासों का भूमिपूजन

-26500 हितग्राहियों को 259 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर

-05 हितग्राहियों को भोपाल में आवास आवंटन