
बिटिया ऑफिस के तहत बेटियों ने जाने कैसे करते है पापा आॅफिस में काम
भोपाल। वैसे तो डॉटर डे 11 अगस्त को मनाया जाता है,लेकिन पत्रिका संस्थान की ओर से बिटिया ऑफिस अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा है। इस अभियान के तहत सभी लोगों से अपील की जा रही है कि आप अपने बेटी को कार्यस्थल तक ले जाएँ, उसे अपनी कुर्सी पर बैठाकर काम समझाएं। इस पल की फोटो अपने मोबाइल से खिंचवाएँ। इसके बाद daughter.patrika.com पर लॉग ऑन करें, मांगे गए सामन्य विवरण भरकर यह फोटो सीधे अपलोड कर दें, अपनी बेटी का अनुभव कमेंट सेक्शन में अवश्य लिखें।
पापा की वर्किंग को जाना
बिटिया ऑफिस के तहत पत्रिका कार्यालय में बेटियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गया। बेटियां ऑफिस आईं और उन्होंने पूरा ऑफिस देखा और अपने पापा की वर्किंग को जाना। इस मौके पर केक काटकर सेलिब्रेट किया और पेंटिंग्स बनाईं। पत्रिका टीवी के स्टूडियो का काम- काज भी जाना। कार्यक्रम में दिव्या श्रीवास्तव, स्वाति गुप्ता, वैष्णवी गीते, स्वरना गुप्ता, सावरी व्यास, हितिशा व्यास, अनुष्का श्रीवास्तव, अपूर्वा गौर, जूही अग्रवाल, पूर्वी अग्रवाल, सूर्या गौर, आर्या श्रीवास्तव, कनिष्का यादव, पूर्वी चौधरी, अंबर चौधरी, गर्वित अग्रवाल, सत्यम गौर, अमृता सेन और पीयुष सेन शामिल हुए।
बेटियों ने जाना कैसे करते है पापा आॅफिस में काम
बिटिया ऑफिस के तहत बेटियों ने अपने पापा के आॅफिस जाकर पापा कैसे काम करते है उसको जाना। लोगों ने बताया कि बेटियां भी इस अभियान से जुडकर काम करने के तरीकों की जानकारी तो ले ही रही है साथ ही उनको ये भी बता चल रहा है कि उनके पापा आॅफिस में कैसे काम करते है। बेटियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में जुडकर उन्हे अच्छा लग रहा है और वे आपस में एक दूसरे से अपने पापा के आॅफिस जाने की बात कर रही है। बिटिया ऑफिस के तहत लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की अपील की जा रही है। यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा। ताकि अधिक से अअधिक लोग इस अभियान का फायदा ले सके।
Published on:
26 Sept 2018 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
