10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो विधायकों के पाला बदलने के बाद बीजेपी में खलबली, अब ‘एक्शन’ में अमित शाह, दिल्ली में बुलाए गए हैं तीन नेता!

कमलनाथ के द्वारा दिए गए झटके के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी अब अलर्ट मोड पर है। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी एक्टिव हो गए हैं।

3 min read
Google source verification
amit shah

भोपाल.मध्यप्रदेश में बीजेपी ( BJP ) को झटका देकर कांग्रेस ने कर्नाटक का बदला लिया है। कमलनाथ के इस झटके से बीजेपी में खलबली मच गई है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) ने इसे लेकर खुद ही एक्टिव हो गए हैं। तमाम घटनाक्रम के बाद शाह ने बुधवार को ही शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chauhan ) से बात की थी। फिर गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ( mp rakesh singh ) और शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया गया था। शुक्रवार पार्टी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ( narottam mishra ) को भी दिल्ली तलब किया गया है।

विधानसभा में दंड विधि संशोधन विधेयक के लिए हुई वोटिंग के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। उसके बाद डंके की चोट पर दोनों ने कहा कि हमारी घर वापसी हुई है। विधायकों के बागी तेवर को देख बीजेपी में खलबली मच गई। पार्टी आलाकमान तुरंत एक्टिव हो गए है। ताकि बगावत की आग और न धधक सके। बुधवार को ही शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की थी। दिल्ली से तुरंत प्रदेश अध्यक्ष राकोश सिंह भोपाल पहुंच गए। वहीं, कांग्रेस के कई नेता यह दावा कर रहे हैं, बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में अभी भी हैं।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक का 'बदला' कमलनाथ ने लिया, बीजेपी के दो विधायकों की घर वापसी, मंत्री बोले- संपर्क में हैं और तीन


एक्शन में अमित शाह
मध्यप्रदेश में जो कुछ भी हुआ पार्टी नेतृत्व उससे बिलकुल हैरान थी। क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को इसके बारे में भनक तक नहीं थी। प्रदेश के नेता ऐसा भी नहीं था कि इन चीजों से अनजान थे। लेकिन विधायकों की बात सुनने कोई तैयार नहीं था। सूत्र बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश के कुछ नेताओं ने पार्टी आलाकमान से भी इसकी शिकायत की है। उसके बाद ही अमित शाह एक्टिव हुए हैं।

तीन नेता दिल्ली पहुंचे
बीजेपी में लगी आग को बुझाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय नेतृत्व ने ले ली है। मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा को दिल्ली तलब किया गया है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से इन नेताओं की मुलाकात होगी। शिवराज गुरुवार को ही मिल चुके हैं। शुक्रवार को वह यूपी में सदस्यता अभियान के कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर में थे।

इसे भी पढ़ें: पढ़िए, मध्यप्रदेश में बीजेपी को गच्चा देने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी की Inside Story

उठ रहे हैं सवाल
मध्यप्रदेश बीजेपी में जो कुछ भी हुआ है, उसे लेकर अब संगठन के अंदर से ही आवाज उठने लगे हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा ने कहा कि बुधवार को जो हुआ उससे भाजपा संगठन को कितनी क्षति हुआ है, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। कौन लाया था इन दलबदलू नेताओं को। शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ पार्टी के नेताओं ने अपना प्रभुत्व जमाने के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की और दूसरी पार्टी से ऐसे लोगों को लेकर आए, जिनका संगठन के सिद्धांत से लेना-देना नहीं था। आखिरकार यह तो होना ही था।

इसे भी पढ़ें: 'बड़बोले' गोपाल भार्गव की विधायकों ने की शिकायत, अमित शाह ने शिवराज सिंह को फोन कर जताई नाराजगी!

गोपाल भार्गव से नाराजगी
अभी तक बीजेपी के दो विधायकों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि कई विधायक नाराज हैं। शिवराज सिंह के सामने बुधवार को कई विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। विधायकों ने कहा था कि वे हमारी बातों को सुनते ही नहीं हैं। साथ ही गोपाल भार्गव के ऊपर ये भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उन्होंने वोटिंग से पहले सदन में व्हिप क्यों जारी नहीं की।