21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में ‘अभिनंदन’: नेताओं ने कहा- स्वागत ऐसे शेर का जिसने दुश्मन देश में आंख से आंख मिलाकर बात की

देश में 'अभिनंदन': नेताओं ने कहा- स्वागत ऐसे शेर का जिसने दुश्मन देश में आंख से आंख मिलाकर बात की

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Mar 02, 2019

abhinandan

देश में 'अभिनंदन': नेताओं ने कहा- स्वागत ऐसे शेर का दुश्मन देश में आंख से आंख मिलाकर बात की

भोपाल. भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात 9.21 बजे देश वापस लौट आए। उनके वतन वापसी से देश में खुशी की लहर है। मध्यप्रदेश की जनता ने विंग कमांडर की आपसी पर खुशी जाहिर की है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत प्रदेश के सभी नेताओं ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा- विंग कमांडर अभिनन्दन सकुशल भारत लौट आये हैं। उनके चेहरे पर भारत लौटने की ख़ुशी तथा गर्व साफ़ झलक रहा है। मैं अभिनन्दन जी की वीरता को सलाम करता हूँ। अभिनन्दन जी, आपका सहृदय अभिनन्दन है।

सीएम कमलनाथ ने भी दी बधाई
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- पाकिस्तान सेना की हिरासत से छूटकर आज भारत लौटे भारतीय वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन कुमार का आत्मीय अभिनंदन-स्वागत। पूरा देश आज उनकी सकुशल वापसी से प्रफुल्लित व उत्साहित है। समस्त देशवासी उनकी सकुशल भारत वापसी के लिये निरंतर दुआ कर रहे थे।


वीर सपूत पर नाज
कांग्रेस पार्टी के महासचिव और गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- साहसी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की हिंदुस्तान वापसी प्रत्येक देशवासी के लिए खुशी के साथ ही गर्व और सम्मान वाली है। हमे अपने वीर सपूत पर नाज़ है।


शिवराज ने जताई खुशी
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- स्वागत। वंदन। अभिनंदन। वहीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- मां भारती के वीर सपूत, विंग कमांडर अभिनंदन आपके अप्रतिम साहस, शौर्य, बहादुरी ने हम सबको गौरवान्वित किया है और भारत का मान बढ़ाया है। देश के हर युवा के लिए आप हीरो हैं। प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत हैं।


शेर का स्वागत
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- स्वागत वंदन अभिनंदन !!! पाकिस्तान में भारत का वीर अपनी जांबाजी दिखाकर वापस लौटा। स्वागत ऐसे शेर का, जिसने F-16 का शिकार किया और दुश्मन देश में भी आँख से आँख मिलाकर बात की।