11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भाजपा का ऐलान: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया से हाथ मिलाओं और इनाम में 10 रुपये पाओ

शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने मुंगावली में कहा,सिंधिया समर्थकों(congress supporters) में गुस्सा- बोले हमसे 20रुपए ले लो मगर घटिया हरकत बंद करो।

2 min read
Google source verification
bjp politics against scindia

भोपाल। कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की घेराबंदी करने के लिए MP बीजेपी ने नया तरीका (MP Politics) निकाला है। इसके तहत बीजेपी सरकार के मंत्री जयभान पवैया ने ऐलान किया है कि जो भी सिंधिया से उनका नाम लेकर हाथ मिलाएगा, उसे 10 रुपए इनाम(bjp announces get 10 rupee on handshake with jyotiraditya scindia) में दिए जाएंगे। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि इनाम पाने वाले को हाथ मिलाने का एक वीडियो भी दिखाना होगा। सूत्रों के मुताबिक पवैया ने यह भी कहा कि ऐसा करने वालों को ‘प्रजातंत्र स्वाभिमान सम्मान’ भी दिया जाएगा।

दरअसल जल्द ही मुंगावली और कोलारस में उपचुनाव होने वाले हैं, ये दोनों सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र (jyotiraditya scindia) माने जाते हैं, ऐसे में जानकारों का मानना है कि कांग्रेस व सिंधिया को कमजोर करने के लिए भाजपा ने ये दांव खेला है। वहीं पवैया को भी सिंधिया परिवार(bjp politics against scindia) का कट्टर विरोधी माना जाता है, इसी लिए ये घोषणा भी उन्हीं से कराई गई है।

वहीं अभी कुछ ही दिनों पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह(Amit Shah) तीन दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर अपने नेताओं को कांग्रेस के नेताओं को उनके ही घरों में घेरने के लिए कहा था। साथ ही उस दौरान उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ(Kamalnath) की घेराबंदी करने का निर्देश दिया था। उसके बाद से ही भाजपा ने सिंधिया के प्रति आक्रामक रुख(MP Politics) बना रखा है।

इधर पवैया(jaibhan singh pawaiya) के इस ऐलान से नाराज सिंधिया के क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा हैं। ऐसे में गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में मौजूद सिंधिया के समर्थकों ने इस घोषणा का विरोध करते हुए यहां तक कह दिया कि अगर वह सिंधिया से हाथ मिलाते(handshake with jyotiraditya scindia) हैं तो उन्हें 10 रुपए नहीं बल्कि 1 लाख रुपए का इनाम(the prize) दिया जाना चाहिए। वहीं इस पर भी पवैया ने जवाब देते हुए कहा है कि इतने पैसे उनके पास नहीं हैं।

उनके इस बयान पर लोगों ने पलटवार करते हुए कहा कि वह सभी पवैया को उनकी गरीबी दूर करने के लिए 20-20 रुपए दे देंगे, लेकिन उन्हें इतनी घटिया हरकत नहीं करनी चाहिए।

दरअसल गुना से सासंद सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र में दो विधायकों का अचानक निधन हो जाने के कारण प्रदेश में इस वक्त उपचुनाव(byelection) होने वाले हैं। वहीं जानकारों के अनुसार जानबुझ कर ये बयान देकर कांग्रेस को भटकाने की कोशिश(bjp politics against scindia)की जा रही है। दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के विधायकों का ही कब्जा था, ऐसे में जहां कांग्रेस उन सीटों पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है, वहीं बीजेपी इस मौके को भुनाना (by elections in mungaoli and kolaras)चाहती है। बीजेपी इन सीटों को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिशें कर रही है। इसी के तहत शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया मुंगावली विधानसभा क्षेत्र गए थे। जहां उन्होंने सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें सामंती कहा था और 10 रुपए का इनाम देने का ऐलान किया।