31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने फिर होल्ड की गोविंदपुरा सीट, सांसद अनूप मिश्रा को भितरवार से टिकट

भाजपा की दूसरी सूत्रों में दो मंत्रियों को टिकट, अनूप मिश्रा भितरवार ले लड़ेंगे चुनाव

2 min read
Google source verification
bjp

भाजपा की दूसरी सूची में 17 नाम, अनूप मिश्रा भितरवार से लड़ेंगे चुनाव; मंत्री को भी टिकट

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में सांसद अनूप मिश्रा और पूर्व प्रधआनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को भितरवार से टिकट दिया गया है। वहीं, निर्मला भूरिया को झाबुआ जिले की पेटलावद से टिकट मिला है। 2013 में अनूप मिश्रा भितरवार विधानसभा सीट से अपना चुनाव हार गए थे। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था।

गोविंदपुरा सीट फिर हुई होल्ड: भाजपा ने एक बार फिर से गोविंदपुरा और पन्ना सीट अभी भी होल्ड कर दी है। गोविंदपुरा से पार्टी के वेटरन लीडर बाबूलाल गौर लगातार 11 वीं बार टिकट के लिए दावा कर रहे हैं। गोविंदपुरा सीट को लेकर भाजपा और बाबूलाल गौर ममें खींचतान चल रही है। बाबूलाल गौर का कहना है कि उन्होंने पूरी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें फिर से टिकट देंगी। वहीं, पन्ना से शिवराज सरकार में मंत्री कुसुम मेहदेले विधायक हैं। मंत्री शरद जैन को एक बार फिर से टिकट दिया गया है उन्हें जबलपुर उत्तर से उम्मीदवार बनया गया है। वहीं, 2013 में विधानसभा चुनाव हार चुके हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू को भाजपा ने जबलपुर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है।

177 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद भाजपा बाकी बची सीटों पर बहुत सोच-विचार कर उम्मीदवार उतार रही है। इंदौर की सीटों पर नामों की घोषणा को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। पहली सूची जारी करने के लगातार उठ रहे बगावती सुरों को लेकर भाजपा सतर्क हो गई है।

इस सूची में 17 लोगों को टिकट दिया गया है
1) भितरवार-अनूप मिश्रा
2) कोलारस - वीरेन्द्र रघुवंशी
3) बिजावर - पुष्पेंद्र पाठक
4) जबेरा- धर्मेंन्द्र लोधी
5) अनूपपुर - रामलाल रौतेल
6) जबलपुर उत्तर- शरद जैन
7) जबलपुर - हरेन्द्र सिंह बब्लू
8) बिछिया -शिवराज शाह
9) निवास - रामप्यारे कुलस्ते
10) मुलताई - राज पवार
11) बासौदा - लीना संजय सिंह
12) कुरवाई - हरि सप्रे
13) ब्यावरा- नारायण पवार
14) शुजालपुर - इंदर सिंह परमार
15) पेटलावद - निर्मला भूरिया
16) उज्जैन दक्षिण -मोहन यादव
17) बडनगर -जीतेन्द्र पंड्या