
लोकसभा चुनावों के लेकर एमपी में दोनों पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी में टिकट को लेकर दिल्ली और भोपाल में लगातार बैठकें चल रही है। अब आलाकमान की हरी झंडी की इंतजार है। वहीं बीजेपी ने इसी बीच एक मिस्ड कॉल अभियान शुरू करने जा रही है जिसको लेकर एक नंबर जारी किया गया है। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एक-दो दिनों में प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है।
लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी एक-दो दिनों में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने वाली है।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एक दो दिन के अंदर सूची जारी की जाएगी। संकल्प पत्र विकसित भारत कार्यशाला को लेकर पर उन्होंने कहा कि शुक्रवार को बीजेपी ने पीएम के नेतृत्व में संकल्प पत्र का रोडमैप तैयार किया है। मोदी की गारंटी से विकसित भारत बनेगा। हमने एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। इस बार नमो एप पर लोकसभा में ब्रांड एंबेसडर बनाए जाएंगे। वहीं नमो एप सहित अन्य माध्यमों से सुझाव लिए जाएंगे।
एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए सुझाव पेटियां लॉन्च की गई है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में संकल्प-पत्र सुझाव अभियान के अंतर्गत 15 मार्च तक देशभर से लगभग 1 करोड़ से अधिक सुझाव प्राप्त करने का लक्ष्य है। जिसके तहत बीजेपी का संकल्प पत्र बनाया जाएगा। वहीं इस अभियान में आम नागरिक भी सुझाव दे सकेंगे।
Updated on:
01 Mar 2024 05:00 pm
Published on:
01 Mar 2024 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
