11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हर साल मनाएंगे रानी कमलापति महोत्सव, सोलर सिस्टम लगानेवालों को संपत्ति कर में देंगे छूट

BJP ने भोपाल नगर निगम चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया    

2 min read
Google source verification
bjp_r.png

चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया

भोपाल। बीजेपी ने सोमवार को राजधानी भोपाल के लिए अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी कर दिया। 22 बिंदुओं वाले इस संकल्प पत्र में शहर विकास के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेशस्तर पर भी संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने संकल्प पत्र जारी करने बाद कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो से भाजपा का संकल्प पत्र बेहतर है। इसमें शहर विकास के लिए छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा गया है। बीजेपी का संकल्प पत्र जनहितैषी है।

22 बिन्दुओं वाला संकल्प पत्र
— राजा भोज संग्रहालय की स्थापना की जाएगी
— रानी कमलापति महल का कायाकल्प किया जाएगा, हर साल रानी कमलापति महोत्सव मनाया जाएगा
— गो-विश्राम घाट तथा गौशालाओं का उन्नयन किया जाएगा
— छोटे तालाब से खटलापुर तक स्टील केबल स्टे ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा
— कालोनियों में बल्क नल कनेक्शन के बजाए व्यक्तिगत नल कनेक्शन दिया जाएगा.
— लीकेज के कारण पानी बर्बाद न हो, इसके लिए स्काडा के जरिए लीकेज रोके जाएंगे
— कवर्ड मीट मार्केट का निर्माण किया जाएगा
— पुरानी नवबहार सब्जी मण्डी में सब्जी, फल—फूल की आधुनिक मण्डी का निर्माण कराया जाएगा
— भोपाल को वाटर प्लस शहर बनाने के लिए सुनियोजित कार्य किया जाएगा
— लोक परिवहन के लिए सीएनजी बसों के संख्या बढ़ाई जाएगी
— नगरीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा
— भारत माता मंदिर परिसर का निर्माण समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा
— नगर में आवश्यकतानुसार हॉकर्स कार्नर / चौपाटी विकसित की जाएगी
— सभी दशहरा मैदानों का यथोचित विकास होगा
— शहर के प्रमुख बाजारों को अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित बनाया जाएगा
— चिन्हित वार्ड्स को जीरो बेस्ट वार्ड बनाने का काम किया जाएगा
— हरियाली बढ़ाने के लिए ट्री सर्वे कराकर सुनियोजित रूप से पौधारोपण किया जाएगा
— विद्युत खर्च कम करने के लिए नगर निगम की सभी इमारतों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे
— भवन स्वामी अपनी छतों पर यदि सोलर सिस्टम लगाते है तो ऐसे भवन स्वामियों को संपत्ति कर में रियायत दी जाएगी
— भोपाल को स्वच्छता में देश का नम्बर 1 शहर बनाने एवं स्वच्छतम राजधानी का खिताब बरकरार रखने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जाएगा
— विभिन्न जगहों पर पार्कों और ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा.
— अत्याधुनिक बस डिपो का निर्माण किया जाएगा.