
BJP got angry on the video of CM running away and exposed Congress- image social media
MP BJP- मध्यप्रदेश में युवाओं को लुभाने के फेर में कांग्रेस और बीजेपी में सियासी घमासान छिड़ा है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं के साथ सिर्फ धोखा किया जा रहा है। राज्य सरकार नौकरी देने के ढोल जरूर पीट रही है लेकिन हकीकत कुछ अलग ही है। इसपर बीजेपी भड़क उठी। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कमलनाथ को आड़े हाथों लिया। उनकी सरकार को काली सरकार करार देते हुए कहा कि 15 महीने में कांग्रेस ने युवाओं से सबसे बड़ा धोखा किया। उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन न पैसे दिए और न ही नौकरी दी। कमलनाथ और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने के साथ ही बीजेपी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए मध्यप्रदेश में अगले 5 वर्षों में 2.5 लाख नौकरियों का संकल्प दोहराया।
कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि राज्य में भर्ती परीक्षाओं और नौकरी देने के ढोल जरूर पीटे जा रहे हैं लेकिन नौकरी के नाम पर झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। इसपर प्रतिक्रिया जताते हुए बीजेपी ने 15 महीने की कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए उन्हें घेरा।
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में प्रदेश के नौजवानों के सपनों को रौंद दिया था। उनसे नौकरियों का वादा तो किया लेकिन नौकरियां सिर्फ 'घोषणाओं' का खेल बन गईं। प्रदेश के युवाओं को सिर्फ जुमला, झांसा और झूठा प्रचार ही मिला।
आशीष अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग PSC को भी राजनीति का मोहरा बना दिया था। युवाओं से रोजगार का वादा किया और बेरोजगारों को 4,000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का आश्वासन भी दिया पर एक भी युवा को न नौकरी मिली, न भत्ता! बेरोज़गारी बढ़कर 27.8 लाख पर पहुंच गई, 7 लाख नए बेरोज़गार जुड़ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने युवाओं की भर्तियों की बजाय इवेंट और ढोल-ताशों व आईफा अवार्ड पर सरकारी खजाना लुटाया।
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा-कमलनाथजी- मोहन सरकार में मध्यप्रदेश में अब न जुमले हैं, न झुनझुने-अब युवाओं को मिल रहा है रोजगार, अवसर और सम्मान। उन्होंने बीजेपी का संकल्प दोहराते हुआ कहा कि इस वित्त वर्ष में प्रदेश में 1 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य है। प्रमोशन से रिक्त हुए 2 लाख पदों पर भी भर्ती की जाएगी। अगले 5 वर्षों में 2.5 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
Updated on:
11 Jul 2025 04:28 pm
Published on:
11 Jul 2025 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
