
कांग्रेस पर भाजपा का बड़ा हमला : कहा- हम करेंगे 'झूठ एक्सप्रेस' का पर्दाफाश
2018 के चुनावों में कमलनाथ ने जनता को भले ही दावों को सब्ज़बाग दिखाते हुए झूठ पर झूठ बोला, लेकिन सरकार बनने के बाद जनता से वादाखिलाफी की, जिसका नतीजा ये रहा कि, कमलनाथ सरकार गिर गई। कांग्रेस नेता शायद ये भूल गए कि, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। कांग्रेस ने 2018 में कर्जमाफी के झूठे वादे से जनता को बरगलाया था। इसी प्रकार हिमाचल, राजस्थान और कर्नाटक मे भी झूठे वादों की झड़ी लगाकर लोगों गुमराह किया। अब मध्य प्रदेश की जनता जो 'झूठ-एक्सप्रेस' 2018 में मध्य प्रदेश से शुरू हुई थी, जिसका समापन मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में करेगी।
उन्होंने कहा कि, जल्द ही हम भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने देश के कई राज्यों मे किए गए 'झूठे वादों' का पर्दाफाश भी करेंगे। ये बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
चुनाव आते ही कांग्रेस को याद आ रहे खोखले वादे ?
डॉ. वाजपेयी ने आगे कहा कि, कमलनाथ और कांग्रेस के पास कोई ईमान नहीं बचा है। इसलिए वो झूठे वादों की बयानबाजी करते हुए जनता को भ्रमित कर रहे हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, 'चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा।' उनके इस बयान को डॉ. वाजपेयी ने बेहद हास्यास्पद बताया है। उन्होंने आगे कहा कि, जिस कांग्रेस ने चुनाव में किया अपना कोई वादा किसी भी राज्य में पूरा न किया हो, उसका सच्चाई से कोई नाता नहीं है। उसके नेताओं के मुंह से विकास की बात बेकार लगती है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा शायद ये भूल चुके कि प्रदेश में जब 15 महीने कमलनाथ सरकार थी, तब भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी गई थीं।
वल्लभ भवन बन डाला था लूट का अड्डा- डॉ. वाजपेयी
डॉक्टर हितेश वाजपेयी ने 15 महीनों की कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, कमलनाथ ने पैसों की कमी का हवाला देकर जहां भाजपा सरकार में शुरू हुए विकास के काम रोक दिए थे। वहीं, दूसरी तरफ न लोगों ने वल्लभ भवन को लूट का अड्डा बना डाला था।
पीएम मोदी का विजन और सीएम शिवराज का मिशन
उन्होंने ये भी कहा कि, मध्य प्रदेश में अपना राजनीतिक चरित्र खो चुके कांग्रेस के दोनों नेताओं को सीएम शिवराज जैसे कद्दावर और लोकप्रिय नेता के सामने खड़े होने के लिए बहुत हिम्मत और नैतिक शक्ति की जरूरत होगी, जो कांग्रेस में दुर्लभ है। हम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में संगठित भाव से सभी कार्यकर्ता एकमत होकर मध्य प्रदेश को एक बेहतर और जनोन्मुखी सरकार मिले इसके लिए काम शुरु करेंगे। वहीं, कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह केवल अपनी संतानों के लिए अपना आखिरी दांव जनता की आंखों मे धूल झोंककर खेल रहे हैं। युवा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में एक युवा भाजपा के सामने बुजुर्ग नेतृत्व वाली कांग्रेस ठीक से खड़ी भी न हो पाएगी। उन्होंने कहा कि, हम पीएम नरेन्द्र मोदी के विज़न, सीएम शिवराज के मिशन और विष्णुदत्त शर्मा के परिश्रम से विजयी जनादेश प्राप्त करेंगे, हमें विश्वास है।
Published on:
23 May 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
