18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फफक-फफक कर रोने लगे वरिष्ठ नेता सरताज सिंह, भाजपा ने तीसरी सूची में भी नहीं दिया नाम

फफक-फफक कर रोने लगे वरिष्ठ नेता सरताज सिंह, भाजपा ने तीसरी सूची में भी नहीं दिया नाम

less than 1 minute read
Google source verification
mp election

फफक-फफक कर रोने लगे वरिष्ठ नेता सरताज सिंह, भाजपा ने तीसरी सूची में भी नहीं दिया नाम

भोपाल. भाजपा ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक बार फिर से सिवनी-मालवा सीट को होल्ड कर दिया गया है। सिवनी-मालवा सीट से नाम फाइनल नहीं होने की जानकारी मिलते ही वेटरन लीडर सरताज सिंह के आंसू आ गए और वो टिकट नहीं मिलने से फफक-फफक कर रोने लगे। वहीं, उन्होंने कहा, मैं मैदान में रहकर लड़ना जानता हूं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने उन्हें होशांगाबाद विधानसभी सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। बीजेपी नेता और सिवनी मालवा से टिकट के दावेदार सरताज सिंह लगातार इस विधानसभा सीट के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के स्टेट मीडिया पैनलिस्ट ने होशंगाबाद से सरताज के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र लिया है। वहीं, यहा भी बताया जा रहा है कि उससे पहले सरताज सिंह ने एसबीआई की मीनाक्षी शाखा में अपना खाता खुलवाया है। हालांकि सरताज सिंह खुद सिवनी-मालवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए इंकार कर चुके हैं।

बाबूलाल गौर की नराजगी हुई दूर: बाबूलाल गौर की नाराजगी दूर हो गई है। भाजपा ने गोविंदपुरा विधानसभा सीट से बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर का उम्मीदवार बनाया है। हालांकि पार्टी ने बाबूलाल गौर का टिकट काट दिया है और उन्हें कहीं से टिकट नहीं मिला है। भाजपा उन्हें अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर चुके हैं।