25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम हाउस से विदाई पर बोले शिवराज, अपने लिए मांगने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा

सीएम हाउस में शिवराज सिंह चौहान की प्रेस कांफ्रेंस...। विदाई भाषण में भावुक हुए कई लोग...।

4 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 12, 2023

shiv_1.png

सीएम हाउस में मंगलवार को विदाई भाषण देते शिवराज।

मध्यप्रदेश के निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि मैं बहुत संतुष्ट होकर जा रहा हूं कि 2005 में मैं सीएम बना था, वो सरकार उमा भारती की मेहनत से बनी थी और मैं संतुष्ट इसलिए भी हूं कि वर्तमान में जीत केंद्र और राज्य की जीत में एमपी की योजनाएं के साथ ही लाडली बहना का भी योगदान रहा है।

मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान की सीएम हाउस में यह अंतिम प्रेस कांफ्रेस थी। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज ने पहली बार शपथ लेने से लेकर अंतिम दिन तक काम करने के बारे में विस्तार से बताया। प्रेस कांफ्रेस के दौरान ही कई लोग शिवराज सिंह से मिलने आए और वे भावुक हो उठे।

चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार के चुनाव जीतने के बाद दिल्ली नहीं जाने की बात पर कहा कि एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाउंगा।


चौहान ने कहा कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार अधूरे कामों को पूरा करेगी और प्रगति के मामले में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। मैं सदेव मोहन यादव जी को सहयोग करता रहूंगा। आज मेरे मन में संतोष का भाव है। 2003 में उमा भारती जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी थी। उसी सरकार का नेतृत्व बाद में मैंने किया था। 2008 में हम फिर से सरकार बनाने में कामयाब रहे। 2013 में फिर भाजपा भारी बहुमत से जीत गई।2018 में वोट भाजपा को ज्यादा मिले थे, लेकिन सीटों के गणित में हम पिछड़ गे थे, लेकिन बाद में हमने फिर से सरकार बनाई। आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं तो मुझे इस बात का संतोष है कि 2023 में फिर भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। मेरा मन संतोष से भरा हुआ है, क्योंकि लाखों कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और पीएम नरेंद्र मोदीजी के आशीर्वाद के कारण, केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण, जिसमें लाडली बनहा योजना का भी जबरदस्त योगदान है, यह सरकार बनी है। यह सरकार भारी बहुमत वाली सरकार है। जिसे 48.55 प्रतिशत वोट मिले, जो अब तक के सबसे ज्यादा रहे।

कांग्रेस से हमें पिछड़ा राज्य मिला था

चौहान ने कहा कि मुझे इस बात का भी संतोष है कि जब मध्यप्रदेश हमें मिला था तो वो पिछड़ा मध्यप्रदेश मिला था। एक लंबा सफर हमने विकास और प्रगति का सफर तय किया। इन वर्षों में मैंने जितनी क्षमता थी, जितना सामर्थ था, वो पूरा झोंककर अपने प्रदेश और जनता के लिए काम करने की कोशिश की। मैं अपनी क्षमता को अनंत नहीं मानता, लेकिन जितनी भी थी, उसमें मैंने काम किया।

शिवराज ने बताई अपनी उपलब्धि

चौहान ने कहा कि बीमारू राज्य से हमने प्रदेश को बाहर निकाला। एग्रीकल्चर ग्रोथ मध्यप्रदेश की चमत्कृत करने वाली है। भट्ट ***** से शुरू हुआ सफर हमने मेट्रो तक पहुंचाया। मेडिकल कालेज हो या सीएम राइज स्कूल हों, टूरिज्म के क्षेत्र में काम करना हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाकाल लोक और देवी अहिल्या लोक, एकात्म धाम जैसे केंद्र स्थापित हुए। यह कार्यक्रम मेरे मन को संतोष देते हैं और लगता है कि हम कुछ सार्थक कर पाएं।

चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण मेरे लिए वोट प्राप्ति का जरिया नहीं है। बचपन से मैंने अपनी बेटियों और बहनों की दुर्दशा देखी है। बेटियों की पीड़ा ने ही लाडली लक्ष्मी योजना जैसी शुरू की। मैंने पहले ही कई बेटियों की शादी की है। सभी जानते हैं। वो योजनाएं बनाकर लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन ला पाए। लाडली लक्ष्मी योजना से सेक्स रेशों में कमी आई।

चौहान ने कहा कि खेती में सिंचाई ने चमत्कार तो हुआ है। किसानों के लिए भी काफी काम कर पाए। गरीबों के लिए अनेक योजनाएं थीं। दो साल कोविड रहा, सवा साल हम ढंग से काम कर पाए। जब मजदूर पैदल आ रहे थे, सिर पर गठरिया रखकर आ रहे थे। मैंने उन्हें पैदल नहीं चलने दिया। सीएम राइज स्कूलों की योजना का जन्म अस्पताल में हुआ जब मैं कोविड के दौरान अस्पताल में भर्ती था।

चौहान ने सीएम के फैसले पर कहा कि अब पार्टी ने एक अच्छा निर्णय लिया है। हम आगे और अच्छा काम करेंगे। पार्टी के लिए काम करेंगे। मैंने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का काम है, वो चलता रहेगा। अंत में यह कहता हूं कि मुख्यमंत्री रहते हुए जनता से मेरे रिश्ते मुख्यमंत्री के नहीं, परिवार का रिश्ता रहा है। मामा का रिश्ता है प्यार का, और भाइया का रिश्ता है विश्वास का। इस रिश्ते को जब तक मेरी सांस चलेगी मैं उसे टूटने नहीं दूंगा और उन लोगों की सेवा के लिए जो भी बेहतर बन पड़ेगा, वो मैं करता रहूंगा। जनता ही मेरे लिए सबकुछ है। जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। आज मैं आभार प्रकट करता हूं, नरेंद्र मोदीजी का। केंद्रीय नेतृत्व का। उन्होंने न केवल जनता की सेवा का मौका मुझे दिया और समय समय पर योग्य मार्गदर्शन भी दिया और मुझे दिशा भी दिखाई। मैं प्रदेश के नेतृत्व का आभारी हूं। प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारियों ने सदैव मेरा साथ दिया। हम कंधे से कंधा मिलाकर चले। मैं आभारी हूं, प्रदेश की जनता का। जिन्होंने मुझे दूसरा माना ही नहीं।

सभी सहयोगियों को दिया धन्यवाद

चौहान ने कहा कि मैं अपने प्रशासनिक मित्रों को भी धन्यवाद देता हूं। लाडली बहना योजना जैसी योजना बनाने पर केस स्टेडी होना चाहिए। बगैर किसी विलंब के खातों में पैसा पहुंच जाने का एक उत्तम उदाहरण है। मैं समाज के हर वर्ग का आभार व्यक्त करता हूं।

मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। इस काम में सीएम हाउस से जिलों तक जो साथी मेरे साथ जुटे रहे उनको मैं बारंबार धन्यवाद देता हूं। पत्रकार मित्रों का भी धन्यवाद देता हूं। इतने लंबे कार्यकाल में अगर कोई ऐसी चीजे हो गई हैं, मैं जनता से निवेदन करता हूं, मन में कोई दुर्भावना नहीं रही, जो भी फैसले लिए वो कर्तव्य के भाव से लिए। कोई फैसला लेने से किसी को भी तकलीफ पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मैं विनम्र कार्यकर्ता की तरह कार्य करता रहूंगा।

चौहान ने कहा कि जब आत्म केंद्रित होता है व्यक्ति तो उसे लगता है कि मैं कहा हूं। भाजपा एक मिशन है, उसमें कोई न कोई कार्यकर्ता के लिए काम है। पार्टी जो भी काम देगी मैं करूंगा।

चौहान ने कहा कि मेरे बारे में कोई भी फैसला मैं नहीं करता। पहले भी नहीं किया, आज भी नहीं किया। आगे भी नहीं करूंगा। जो करेगी मेरी पार्टी करेगी।

टाइगर जिंदा पर कहा